सुमित्र कथा एवं काव्य सम्मान समारोह में विभिन्न विभूतियों का हुआ सम्मान

जीवन और जगत के विविध पक्षों का सृजन करते हुए डॉ. राजकुमार सुमित्र ने सामाजिक दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया हैं,

0 14

सुमित्र कथा एवं काव्य सम्मान समारोह में विभिन्न विभूतियों का हुआ सम्मान

जबलपुर । जीवन और जगत के विविध पक्षों का सृजन करते हुए डॉ. राजकुमार सुमित्र ने सामाजिक दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया हैं, उन्होंने अपने सृजन चिंतन से पीढ़ियों को मार्गदर्शन प्रदान किया है, तदाशय के उदगार पाथेय साहित्य कला अकादमी के तत्वावधान में आयोजित सुमित्र कथा एवं काव्य सम्मान समारोह में समारोह की अध्यक्षता कर रहे आचार्य भगवत दुबे ने कला वीथिका में व्यक्त किए, आपने कहा कि डॉ. सुमित्र की स्मृति में वर्तमान पीढी के सशक्त हस्ताक्षर श्री पंकज स्वामी को कहानियों के लिए कथा सम्मान एवं कवि विवेक चतुर्वेदी के काव्य सृजन के लिए काव्य सम्मान से अलंकृत करना वर्तमान पीढी के सृजन की सराहना है, समारोह के मुख्य अतिथि श्री प्रभात साहू पूर्व महापौर थे विशिष्ठ अतिथि आनंद तिवारी भोपाल, डॉ. बैजनाथ गौतम, प्रतुल श्रीवास्तव, रिंकू विज एवं अमरीश मिश्रा थे, वक्ताओं ने डॉ. सुमित्र के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. सुमित्र ने लगभग साठ-पैसठ वर्षों से ज्यादा तक संस्कारधानी के सांस्कृतिक- साहित्यिक गौरव का मान बढ़ाया,
कथा काव्य सम्मान समारोह में सुमित्र कथा सम्मान श्री पंकज स्वामी एवं काव्य सम्मान विवेक चतुर्वेदी को शाल श्रीफल अलंकरण मानपत्र एवं नगद राशि के साथ अतिथियों ने प्रदान किया, अलंकरण सम्मान इस अवसर पर डॉ. कृष्णकुमार दुबे, श्रीमती निर्मला तिवारी, मथुरा जैन उत्साही, श्रीमती छाया, त्रिवेदी, यशोवर्धन पाठक, संतोष नेमा, डॉ. ज्योति वसंत मिश्रा, प्रमोद कुशवाहा, शिप्रा सुल्लेरे, आरती नायक को उनकी वहुविध सेवाओं के लिए सम्मानित किया, पाथेय साहित्य कला अकादमी के संयोजक राजेश पाठक प्रवीण ने संचालन करते हुए सम्मानितजनों का परिचय दिया, अतिथि स्वागत डॉ. हर्ष तिवारी, डॉ. भावना शुक्ल,डॉ. कामना कौस्तुभ ,श्री मोहिनी तिवारी,जगदीश कंथारिया, आराध्या तिवारी प्रियम ने किया, समारोह में नगर की विविध संस्थाओं के प्रतिनिधि शुभाष शालभ, विजय नेमा, विजय किसलय, विजय जायसवाल,बी के पाठक , रमेश बसेडिया सहित साहित्यकार उपस्तिथ थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.