शिव मंदिर समिति तुलसी नगर रांझी द्वारा पटेल बारात घर माने गांव में शिव महापुराण का आयोजन

वृंदावन श्री धाम से पधारे हुए व्यास जी पूज्य जुगल महाराज द्वारा कथा का प्रवचन किया जा रहा है

0 8

शिव मंदिर समिति तुलसी नगर रांझी द्वारा पटेल बारात घर माने गांव में शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वृंदावन श्री धाम से पधारे हुए व्यास जी पूज्य जुगल महाराज द्वारा कथा का प्रवचन किया जा रहा है आज दिनांक 25/10/2024 को कथा का पांचवा दिवस है कल की कथा में गुरुदेव ने बताया कि आप जीवन में प्रत्येक वस्तु में दोष होता है लेकिन भगवान को भोग लगाने के बाद वह दोष दूर हो जाता है इस आयोजन को शिव मंदिर तुलसी नगर द्वारा कराया जा रहा है जिसके सदस्य श्री लक्ष्मण प्रसाद उरमालिया जी पंडित जुगल किशोर तिवारी पंडित नवीन तिवारी श्रीमान उप्रति जी ए एन झा जी डीएन झा जी जेके अहिरवार जी एवं अन्य सदस्यों द्वारा बहुत अधिक परिश्रम द्वारा सहयोग दिया गया है इस कथा यजमान कैंट विधायक माननीय अशोक ईश्वरदास रोहाणी तथा पंडित जुगल किशोर तिवारी पंडित नवीन तिवारी पंडित रामाश्रयतिवारी यशवंत भरत नेगी बीना देवी झा है आचार्य शुभम तिवारी जी द्वारा प्रातः काल पीठ का पूजन किया जाता है तथा उसके पश्चात अपराह्न में पूजा प्रवचन श्री व्यास जी द्वारा प्रवचन किया जाता है कल दिनांक 26 10 2024 को रुद्राभिषेक रखा गया है सभी भक्तजनों से आग्रह है कि वह इस पावन प्रसंग में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने जीवन को कृतार्थ करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.