पार्टनर के दिल में आ गया खोट लगा दी डेढ़ करोड़ रुपये की चोट

0 6

 

जबलपुर। अपने पार्टनर से धोखाधड़ी कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये हड़पने के मामले में लार्डगंज पुलिस ने एएफआईआर दर्ज की है। मामला कटंगी बाईपास की धनश्री रेसीडेंसी से जुड़ा हुआ है। पहले पार्टनर द्वारा एसपी ऑफिस को दी गयी शिकायत की जांच के बाद दूसरे पार्टनर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा 25 लाख रुपये के नकद लेने-देने का प्रकरण भी है,जिसमें शिकायतकर्ता का कहना है कि ये राशि उन्हें आज तक वापिस नहीं की गयी।
-किसने, किसको दिया दगा
पुलिस की जांच के अनुसार
27 दिसंबर 2021 को मौजा माढ़ोताल नं.बं. 660 प.ह.न.नया 1 एवं पुराना 25/31 रा.नि.मं. जबलपुर 1नया माढ़ौताल तहसील अधारताल जिला जबलपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 134/2 रकबा 0.429हेक्टेयर एवं खसरा न. 127 का भाग नामांतरण के बाद खसरा नम्बर 127/2 एवं 127/3 का भाग रकबा 2 हजार 3 सौ 30 वर्गफीट कुल भूमि 48 हजार 4 सौ 87 वर्गफीट जिसका भू-अधिकार ऋण पुस्तिका भांग क्रमांक एलसी 156038 में भूमि स्वामी मेसर्सं अनंत इन्वेस्टमेन्ट पार्टनर शैलेष जैन पिता सुभाष चन्द्र जैन एवं प्रकाश अग्रवाल पिता गिरीश कुमार अग्रवाल के नाम से दर्ज है। इस भूमि पर प्रमोटर स्कीम के अंतर्गत डेवलपमेंट एग्रीमेंट के माध्यम से 29 हजार वर्गफीट पर संदीप ठाकुर एवं पंकज सराफ ने कॉलोनी विकसित करने का काम शुरू किया। संदीप ठाकुर ने जब पंकज सराफ के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की तो जांच के दौरान संदीप ठाकुर, विशाल सोलकी राहुल ताम्रकार अखिलेश उर्फ गुड्डा,प्रकाश अग्रवाल एवं शैलेष जैन के बयान लिये गये,जिसमें प्रमाण भी प्रस्तुत किये। जांच के बाद पुलिस ने धारा 420,409,294,506 के तहत पंकज सराफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
-दोबारा रुपये मांगे तो याद रखना
शिकायत में संदीप ठाकुर ने बताया कि पंकज सराफ ने 7 प्लॉट की बिक्री कर दी और जानकारी नहीं दी। इस दौरान संदीप के भाई की सेहत भी बिगड़ी हुई थी,जिसका फायदा सराफ ने खूब उठाया। बताया गया कि जब पंकज से अपने हिस्से के रुपयों और नकद उधार दिए रुपयों का हिसाब-किताब किया गया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि फिर से रुपये मांगे तो याद रखना। हालाकि, पहले कई बार जब पंकज से इस बारे में बात की गयी तो उसने कहा कि रुपये लौटा दूंगा,लेकिन उसने शिकायतकर्ता को कभी रुपये नहीं दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.