पाटन कौंनीकला गांव की घटना को लेकर बसपा ने एसपी ऑफिस का घेराव किया
तत्काल थाना प्रभारी को हटाने की मांग की
जबलपुर– बहुजन समाज पार्टी द्वारा पाटन के कौनीकला गांव की घटना में पीड़ित अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में एस.पी. को घटना से अवगत कराते हुए बताया गया की 2/11/2024 की सुबह गांव के ही जातिवादी सोच रखने वालों दवारा उनके घरों में घुसकर मारपीट की गई, घटना के एक दिन पूर्व पीडितों ने पाटन थाने में लिखित शिकायत देकर यह अवगत कराया था की उनकी बस्ती पर हमले की योजना बन रही है उनकी सुरक्षा की जाये मगर पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की,यदी समय पर पुलिस प्रशासन एक्शन लेता तो दर्जनों लोगों के सिर नहीं फूटते,इसके बाद घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए भी उनको दिन भर थाने में बैठाया गया बहुतों का मुलाहजा भी नहीं कराया गया,आरोपी खुले घूम रहे हैं जिनसे उनको खतरा बना है, बसपा जिलाध्यक्ष एड.लखन अहिरवार ने बताया की पीड़ितों के साथ गांव में जातिगत भेदभाव होता है उसका विरोध करने पर यह घटना हुई, अपनी जान बचाने के लिए प्रयास करने पर इन पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, बसपा नेता बालकिशन चौधरी ने पाटन थाना प्रभारी के लापरवाह रवैए पर उनको तत्काल हटाने, दंगा,हत्या का प्रयास करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पीड़ितों के लिए वाहन उपलब्ध कराते हुए उनको पाटन थाने भेजा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पीडितों के बयान लेकर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, इस अवसर पर बसपा के जोन इंचार्ज बालकिशन चौधरी, जिला प्रभारी मानकलाल गोटिया, जिलाध्यक्ष एड.लखन अहिरवार,राजमणी साकेत,लक्ष्मन समुद्रे,राजकुमार सम्राट, राधेलाल रैदास,विजय भौरेल,राकेश समुद्रे, भोलेशंकर,,आशा गोटिया, छोटेलाल चौधरी,राकेश समुद्रे, शिव प्रकाश, प्रेम लाल, अजय अहिरवार, नरेंद्र चौधरी, राम करपाल,संतोष चौधरू, लक्ष्मन चौधरी,बलराम चौधरी,नरेश चौधरी, गेंदालाल अहिरवार, दिनेश कुशवाहा, ईश्वरी बौद्ध , राजकुमार, अनिल चौधरी,अनारी लाल,धनपत, प्रदीप ठाकुर, पवन ठाकुर, सहित बडी संख्या बसपाई उपस्थित हुए।