संस्कारधानी के कलाकार का शहर में भव्य स्वागत

शहर संस्कारधानी के एक प्रतिभावान कलाकार विकास बांगर का आज जबलपुर में आगमन हुआ

0 6

 

शहर संस्कारधानी के एक प्रतिभावान कलाकार विकास बांगर का आज जबलपुर में आगमन हुआ, हाल ही में रिलीज फिल्म आमारण मे विकास बांगर का महत्वपूर्ण किरदार है, आज जैसे की जानकारी लगी की विकास बांगर शहर में आ रहे है कब शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं पूर्व पार्षद जितिन राज द्वारा समदड़िया मॉल में स्वागत किया गया, पत्रकार मित्रों से बात करते हुए विकास बांगर ने बताया कि 11 साल पहले जबलपुर से मुंबई जाकर अपने अभिनय की शुरुआत करी, शुरुआत का सफर संघर्ष में रहते हुए आज विकास संस्कारधानी का गौरव है, टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल, मेरे साइ,अहिल्याबाई जैसे टीवी सीरियल्स अहम किरदार निभाते हुए विकास बांगर ने फिल्म जगत मैं हमारे मूवी के जरिए अपना कम बॉलीवुड और टॉलीवुड में रखा, विकास ने बताया कि यह एक साउथ की पिक्चर है जो एक सोल्जर की सत्य घटना पर आधारित है, और इस पिक्चर में उनका किरदार ज्योति शर्मा नामक सोल्जर का है, विकास जबलपुर के
त्रिमूर्ति नगर निवासी है, उनका बचपन शहर संस्कारधानी की खेलने कूदते बीता है उनकी पढ़ाई अभी जबलपुर से ही पूरी हुईं है. विकास में अपनी तरह जबलपुर के युवाओं को मुंबई मे अभिनय के क्षेत्र मे काम करने एवं एवं उन्हें अभिनय के क्षेत्र मे मदद करने का वादा किया,
स्वागत के बाद सभी साथियों के साथ समदड़िया मॉल मे फ़िल्म का आनंद भी लिया
स्वागत के दौरान सौरभ शर्मा, जितिन राज, प्रवेन्द्र सिंह चौहान, रीतेश गुप्ता, ब्रजेन्द्र सिंह, रिंकू शर्मा,बसंत ठाकुर, युवराज चौधरी,संदीप जैन,अतुल शिवहरे विवेक दृवेदी, रिंकू मेहरा, शुभम नामदेव सहित अन्य साथी उपस्थित रहे…

Leave A Reply

Your email address will not be published.