जल संरक्षण और बेहतर जल प्रबंधन के लिए नागरिकों को मिलेगी एक साथ 6 तालाबों की सौगात – महापौर

20 करोड़ रूपये की लागत से शहर के 6 तालाबों का होगा कायाकल्प - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’

0 13

जल संरक्षण और बेहतर जल प्रबंधन के लिए नागरिकों को मिलेगी एक साथ 6 तालाबों की सौगात – महापौर

20 करोड़ रूपये की लागत से शहर के 6 तालाबों का होगा कायाकल्प – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’

5 तालाबों के सौन्दर्यीकरण के लिए टेण्डर जारी : 1 तालाब का टेण्डर शीघ्र – महापौर

जबलपुर। केन्द्र एवं राज्य शासन के सहयोग से नगर निगम द्वारा जल संरक्षण एवं बेहतर जल प्रबंधन के लिए शहर के 6 तालाबों का सौन्दर्यीकरण का कार्य 20 करोड़ रूपये की लागत से शीघ्र कराया जायेगा। आज इस बात की घोषणा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने की। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि 12 करोड़ रूपये की लागत से 5 तालाबों का क्रमशः गंगासागर, हनुमानताल, सूपाताल, अधारताल, एवं रानीताल का कायाकल्प होगा। इसके लिए टेण्डर जारी कर दिया गया है। महापौर ने बताया कि 8 करोड़ रूपये की लागत से माढ़ोताल तालाब का भी सौन्दर्यीकरण कराकर शहर के नागरिकों को एक साथ 6 सुव्यवस्थित जलसंरक्षण एवं प्रबंधन की सौगात दी जायेगी।
महापौर श्री अन्नू ने बताया कि वीरांगना महारानी दुर्गावती का शहर जबलपुर ताल, तलईयों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे सभी तालाब धार्मिक एवं अध्यात्मिक आस्था के केन्द्र हैं। सभी तालाबों को व्यवस्थित तरीके से सौन्दर्यीकृत कर नागरिकों को सौगात देने का संकल्प लिया गया है। प्रारंभिक चरण में अभी शहर के 6 तालाबों को शामिल किया गया है। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य शासन के सहयोग से नगर निगम द्वारा अन्य तालाबों को भी योजना में शामिल कर व्यवस्थित करने का कार्य किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.