संग्राम सागर उद्यान में दिन में अश्लीलता का अड्डा और गांजा का धुआं

बाजनामठ तालाब परिसर बना प्रेमी युगलों का नया डेरा

0 8

संग्राम सागर उद्यान में दिन में अश्लीलता का अड्डा और गांजा का धुआं

बाजनामठ तालाब परिसर बना प्रेमी युगलों का नया डेरा

1990 में बना ये गाना “मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में
ओ दुश्मन ज़माना मुझे ना भुलाना
मैं ख़ुद को मिटा दूंगा तेरी चाहत में” वर्तमान में बाजनामठ संग्राम सागर तालाब परिसर में एक एक शब्द सही साबित हो रहा है । ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि जो नजारे इन दिनों देखे जा रहे वो किसी से छुपे नहीं है स्मार्ट सिटी के द्वारा करोड़ों की धनराशि लगाकर करके आम जन के लिए क्षेत्र वासियों के लिए बहुत अच्छी सौगात दी गई थी लेकिन इस समय वहां जन तो नहीं दिखते लेकिन मन मिलते खूब दिख रहे है । विषय कुछ इस प्रकार है कि दिन को जब सब अपनी भगमभाग में लगे रहते है उस वक्त प्रेमी परिंदे परिसर में आकर अपना डेरा जमा लेते है और फिर वो सभी हरकते करते है जो सार्वजानिक स्थल में प्रतिबंधित होती है साथ ही साथ युवा पीढ़ी नशे के लिए बड़ा उपयुक्त समझ के भरपूर लाभ ले रही है जिससे क्षेत्र में भय का वातावरण है और बच्चों में पड़ रहे कुप्रभाव के कारण आक्रोश भी है लेकिन ये बड़ी लापरवाही पुलिस प्रशासन की भी सामने आ रही है कि यदि समय समय में पेट्रोलिंग और कार्यवाहियां हो तो शायद संग्राम सागर तालाब परिसर में ऐसी फूहड़ता न हो ।

 

स्थानीय नागरिक परेशान

इस क्रियाकलाप से वहां के आम जन को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र वासियों का कहना है कि वहां रह रहे छोटे बच्चों पर इस दृश्य का बुरा प्रभाव पड़ रहा है । पहले बच्चों को दोपहर शाम को घूमने ले जाया करते है और वर्तमान में ये डर है कि कही बच्चों पर दुष्प्रभाव न पड़े।

कॉलेज प्रशासन भी नींद में

तिलवारा गढ़ा के आसपास के भारत के भविष्य कहे जाने वाले विद्यार्थी ड्रेस पहन के सभी अश्लीलता की हद पार कर रहे है और साथ में महाविद्यालय की छवि भी खराब कर रहे है लेकिन महाविद्यालय प्रशासन को कोई सुध नहीं है ।

स्मैकी, गंजेडी और शराबी का जमावड़ा

स्थानीय लोग का कहना है कि दिन के साथ साथ रात में भी यहां बाहरी युवक युवती आते है और नशे करके पड़े रहते है जिससे क्षेत्रवासियों का वहां जाना भी बंद सा हो गया है ।

कई बार संबंध बनाते और निर्वस्त्र हालात में भी पकड़े जा चुके युवक युवतियां

क्षेत्रवासियों का कहना है कि संग्राम सागर तालाब परिसर से होकर किले जाने वाले रास्ते और बाजनामठ के पीछे स्थित काली मंदिर के बाजू से कई बार युवक युवती संबंध बनाते पाए गए है जो बेहद ही शर्मनाक है ।

बड़ी घटना की संभावना

बढ़ते आपराधिक गतिविधियों को देखके पुलिस को सतर्क हो जाना चाहिए वरना किसी दिन नशे की हालत में नशेड़ी द्वारा प्रेमी युगलों द्वारा हो रही खुले में अश्लील हरकते को देख के किसी भी प्रकार की गलत प्रतिक्रिया हो सकती है जिससे संस्कारधानी की छवि में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद हुए सक्रिय

पदाधिकारियों का कहना है कि हमारे साथी अब निरंतर धार्मिक स्थान पर नजर रखेंगे और अगर धार्मिक स्थल के आस पास इस तरीके से कोई अश्लीलता करते पाया जाता है तो हम उसे अपनी भाषा में जवाब देंगे और कठोर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.