जब सड़क पर दौड़ी बर्निंग कार,देखें वीडीयो

0 18

जबलपुर में एक चलती कार में अचानक आग लग गई, बताया जा रहा है की बीती रात कैंट बोर्ड ऑफिस के पास से एक सफेद रंग की स्विफ़्ट कार जैसे ही पहुंची, तभी कार के बोनट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने लगी,आग की लपटें इतनी तेज थी, कि राहगीरों में हड़कंप मच गया,जिसके बाद लोगो ने हादसे की खबर कैंट बोर्ड के दमकल विभाग को दी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया,हालाकि बताया जा रहा है की कार एक एडवोकेट की है,और हादसे के वक्त स्विफ़्ट कार में जिस वक्त आग लगी उस समय परिवार के लोग कार से उतर कर पास की एक दुकान में किसी काम से गए हुए थे,और कार में राहुल राय बैठा हुआ था,तभी अचानक कार की बैटरी में स्पार्क हुआ और आग लग गई,कार में आग लगते ही एडवोकेट राहुल राय ने कार से उतर कर जान बचाई,और देखते ही देखते कार आग की चपेट में आकर खाक हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.