संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा जबलपुर महानगर की जिला कार्यशाला संपन्न

बूथ इकाई का गठन है सबसे जरूरी ये हमारी ताकत: राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर

0 16

 

बूथ इकाई का गठन है सबसे जरूरी ये हमारी ताकत: राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर

 

जबलपुर, 6 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर की संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के निमित्त सक्रिय सदस्यता अभियान एवं आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर जिला कार्यसमिति की कार्यशाला का आयोजन भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में किया गया।कार्यशाला में प्रमुख रूप से संगठन द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू,पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने अपना मार्गदर्शन और आगामी संगात्मक विषयों पर अपनी बात रखी।कार्यशाला का संचालन महामंत्री रजनीश यादव व आभार प्रदर्शन शरद अग्रवाल ने किया

संगठन द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रत्येक बूथ में कम से कम 50 सदस्य अवश्य बनाना है एवं उसके बाद पन्ना प्रमुख एवं सक्रिय सदस्य बनाना है , प्रत्येक मंडल में कम से कम 500 महिला प्राथमिक सदस्य या 33% होना आवश्यक है हमने अधिक से अधिक मातृ शक्ति को संगठन से जोड़ना है अभी 25 नवंबर तक सक्रिय सदस्य बन सकेंगे।

जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने कहा कि प्रत्येक बूथ में कम से कम 2 सक्रिय सदस्य हों हमें इस बात का ध्यान अवश्य देना है एवं बूथ समितियों को हमें संगठन एप के माध्यम से अपलोड करके प्रकिया को पूर्ण करना है हमारा कोई भी कार्यकर्ता न छुटे इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य को करना है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि अभी आज जिला कार्यसमिति की कार्यशाला का आयोजन किया गया है आगामी दिनों में दिनांक 8,9,10 नवम्बर को मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करके संगठन पर्व के आगामी कार्यक्रमों को संपन्न किया जायेगा।

महानगर कार्यशाला में अखिलेश जैन,आनंद बर्नाड,सदानद गोडबोले,कैलाश सोनी,राममूर्ति मिश्रा,दीपंकर बनर्जी,राजकुमार मेहता,जी.एस. ठाकुर,रंजीत पटेल,राजेश दिवेदी,राजेश मिश्रा,योगेश लोखडे,सन्तोष लालवानी,रूपा राव,राहुल दुबे,योगेंद्र सिंह ठाकुर,संजय यादव,शिवा चौधरी,उवेश अंसारी,दमोदर सोनी,अतुल चौरसिया,राहुल खत्री,अतुल जैन,अभिषेक तिवारी,आशीष राव,संजय वर्मा,डॉ. जयराम तिवारी,चित्रकात शर्मा,रवि साहू,शूभम अवस्थी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.