घायल का आधा शरीर लेकर अस्पताल पहुंचे लोग,मौत

ट्रेन से कटकर दो हिस्से हुए, खून ज्यादा बहने से नहीं बची जान,जल्दबाजी में पटरी क्रॉस करना बना हादसे का कारण

0 6

 

ट्रेन से कटकर दो हिस्से हुए, खून ज्यादा बहने से नहीं बची जान,जल्दबाजी में पटरी क्रॉस करना बना हादसे का कारण

जबलपुर। जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर शहपुरा कैथरा रेलवे फाटक के पास गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से 55 साल के शख्स के शरीर के दो हिस्से हो गए। दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए, कमर से ऊपर का हिस्सा अलग हो गया। हादसे के बाद सांस चल रही थी। परिजन, स्थानीय लोगों की मदद से आधे शरीर को 25 किलोमीटर का सफर तय कर जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाए। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन खून ज्यादा बह जाने से उनकी जान नहीं बच सकी।

-दो ट्रेनों के बीच फंसे
चंदू रजक शहपुरा में फोटो कॉपी और स्टेशनरी की शॉप चलाते थे। गुरुवार दोपहर 1 बजे वे शॉप से पैदल घर जा रहे थे। वे कैथरा रेलवे फाटक के पास पहुंचे, इसी दौरान फाटक बंद होने लगा। जल्दबाजी में उन्होंने पटरी क्रॉस करने की कोशिश की, इतने में जबलपुर से इटारसी की तरफ जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। वे पीछे हटे तो दूसरी पटरी पर इटारसी से जबलपुर को जाने वाली ट्रेन आ गई। घबराहट में संघमित्रा ट्रेन वाले ट्रैक पर आ गए।

-आधे घंटे तक चला ऑपरेशन
हादसे के बाद चंदू बेहोश हो गए। रेल कर्मचारी और लोग मौके पर पहुंचे। देखा तो उनकी सांस चल रही थी। इस बीच कुछ लोगों ने शहपुरा में एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया। एंबुलेंस को आने में हो रही देरी पर घटनास्थल पर खड़े एक व्यक्ति अपनी कार से चंदू को फौरन मेडिकल कॉलेज, जबलपुर लेकर रवाना हुए। उनके परिजन भी साथ थे। घायल को दोपहर 1.40 पर मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां आधे घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

-आत्महत्या के एंगल से भी जांच
शहपुरा थाने में पदस्थ एएसआई रजनीश भदौरिया ने बताया-
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मेडिकल रवाना की गई। वहीं तो दूसरी टीम घटनास्थल पहुंची। रेलवे के गेटमैन ने बताया कि संघमित्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से हादसा हुआ है। उनके साथ घटना हुई है या फिर उन्होंने आत्महत्या की, इसकी जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.