शहर की वायु गुणवत्ता में तेजी से सुधार लाने निगमायुक्त प्रीति यादव ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
शहरी क्षेत्रों में मेकेनाइस्ड स्वीपिंग मशीन, सफाई मित्रों एवं लिटर पिकर की सहायता से साफ़-सफाई कर चलवाई गई डीफोगर मशीन - निगमायुक्त
नगर निगम द्वारा नागरिकों को कचरा न जलाने, सड़क पर मलबा न फैलाने के लिए लगातार किया जा रहा है जागरूक – निगमायुक्त प्रीति यादव
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर भर में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ शहर की वायु गुणवत्ता लगातार सही रहे इसके लिए भी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव लगातार अधिकारियों को जमीनी धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिये जा रहे हैं तथा उसकी खुद भी निगरानी कर रहीं हैं। आज निगमायुक्त श्रीमती यादव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर की वायु गुणवत्ता प्रभावित न हो इसके लिए सभी लोग सभी आवश्यक उपाय सख्ती के साथ करें।
नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु अलग-अलग क्षेत्रों में लगे सी.ए.ए.क्यू.एम.एस. स्टेशन की निरंतर निगरानी की जा रही है। शहर के नागरिकों को स्वच्छ वायु मिल सके इसके लिए नगर निगम द्वारा वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु निगम सीमा क्षेत्र में मेकेनाइस्ड रोड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से दो पाली में सड़कों से उड़ने वाली धूल को साफ़ किया जा रहा है, इसके साथ ही सफाई मित्रों एवं लिटर पिकर की सहायता से मुख्य सड़क किनारे में फेले हुए कचरे की भी साफ़-सफाई करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हवा में पाए जाने वाले धूल के कणों को डी फोगर मशीन की सहायता से पानी का छिडकाव कर वातावरण में फेले हुए धूल के कणों को साफ़ किया जा रहा है, इसके साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर लगाकर नागरिकों से कचरा न जलाने, सड़क पर मलबा न फेलाने की अपील भी की जा रही है। इन प्रयासों के फल स्वरुप शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स के स्तर में सुधार करने के प्रयास लगातार निगम द्वारा किये जा रहे है, समय-समय पर सबंधित अधिकारियों द्वारा चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त कार्यो को निरंतर सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। इस कार्यवाही में नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुश्री मोनिका तुमराम, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चौरसिया, केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड से डॉ. मनीष गुप्ता, एयर क्वालिटी एक्सपर्ट शितेश पाण्डेय, निखिल शिवहरे आदि उपस्थित रहे।