संघ महाकौशल क्रीड़ा भारती ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय प्रेरक डॉ अनुराग सोनी ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित

0 10

 

 

विगत दिवस संजीवनी नगर स्थित लाल ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । क्रिकेट टूर्नामेंट में कई टीमों ने भाग लिया था । फ़ाइनल मैच में अद्भुत शानदार मैच का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में JP एकेडमी एवं संजीवनी क्रिकेट अकेडमी के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया जिसमें अश्विन पटेल को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया । फ़ाइनल मैच संजीवनी एकेडमी के दौरा जीता गया ।खेल प्रतिस्पर्धा से मानसिक एवं शारीरिक विकास हर विद्यार्थी का होता है , हर व्यक्ति का होता है । यह कहना था अंतरराष्ट्रीय लेखक एवं प्रेरक डॉ अनुराग सोनी का । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाकोशल क्रीडा भारती के द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट मे नीलेश रावल प्रकाश विस्फते अनंत डीके जी संजय सिंह संजय श्रीवास्तव पूजा पटेल श्रीमती प्रिया तिवारी मोहित प्यासी अंकुर चौधरी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.