दीपावली मिलन समारोह
एवं रीजन जोन चेयरपर्सन की अधिकारिक यात्रा संपन्न
जबलपुर | लायंस क्लब जबलपुर का दीपावली मिलन समारोह होटल रजवाड़ा में रीजन चेयरपर्सन लायन इसरार ख़ान पप्पी के मुख्य आतिथ्य एवं जोन चेयरपर्सन लायन डॉ संध्या जैन,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन राजीव अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर सभी का मुंह मीठा कराया गया तत्पश्चात् अध्यक्ष लायन अंकिता जैन ने स्वागत किया क्लब की सचिव भूमिका पटेल ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अतिथियों का सम्मान क्लब कोषाध्यक्ष लायन मीता पोपट ने किया | अतिथियों का परिचय एमजेएफ लायन उमेश जैन एवं लायन प्रबोध तिवारी ने कराया, इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन लायन पप्पी ख़ान ने अपने उदबोधन में कहा कि रीजन ही नही डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक गतिविधि करने वाला सर्वश्रेष्ठ क्लब लायंस क्लब जबलपुर है तथा जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. संध्या जैन ने क्लब को डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक सेवा कार्य कर मिसाल कायम की है। नए वर्ष का आशीर्वचन पीडीजी एमजेएफ लायन राजीव अग्रवाल एवं लायन मंगल चंद्र टाटिया ने दिया क्लब के वरिष्ठ लायन आनंद जैन का जन्म दिवस मनाया गया तत्पश्चात मनोरंजन हाउजी एवं लायनवाद एवम दीपावली पर प्रश्नोत्तरी की गई इस कार्यक्रम में क्लब के लायन एम.के. सोनी, लायन हरि भाई, लायन दयाराम भाग, लायन अनिल भार्गव,लायन महेश चौरड़िया, लायन नरेश श्रीवास्तव, लायन अरुण अग्रवाल, लायन रीता गुप्ता, लायन दीपक पोपट, मनोज जैन लायन श्वेता तिवारी, लायन मंजुला पटेल, लायन राजेंद्र सोनी, लायन सुरेश पाल एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति रही आभार प्रदर्शन लायन ज्ञान गोलछा ने किया सभा का संचालन लायन मनीषा सोनी ने किया|