मनगरा फिल्टर प्लांट में जी.आर.पी. 1300 एम.एम. में लीकेज पर कांग्रेस पार्षद दल ने किया निरीक्षण
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि जबलपुर शहर में पेयजल की आपूर्ति हेतु रमनगरा फिल्टर प्लांट से डाली गई
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि जबलपुर शहर में पेयजल की आपूर्ति हेतु रमनगरा फिल्टर प्लांट से डाली गई 1300 एम.एम. (52इंच) की जी.आर.पी. लाईन में आज पुनः लीकेज हो गया। वही ललपुर की लाइन जो पिछले 60 वर्ष पहले डाली गई थी उसमें दो-तीन वर्षों में बम मुश्किल ही कोई फाइट आता है लेकिन रामनगर की लाइन जो 240 करोड़ एडीबी प्रोजेक्ट के तहत डाली गई थी उसमें बार-बार लिकेज से आम जनता परेशान हो रही है आज इसी को लेकर कांग्रेस पार्षद दल इस लीकेज के निरीक्षण हेतु नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में रमनगरा फिल्टर प्लांट जहां लीकेज हुआ है। इस लीेकेज के कारण शहर में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही। यह जी.आर.पी. 1300 एम.एम.(52इंच) की पाईप लाईन एडीबी प्रोजेक्ट के तहत् 240 करोड़ रूपये से डाली गई थी। जब यह पाईप लाईन डाली जा रही थी तब भी कांग्रेस पार्षद दल ने इसका विरोध किया था कि यह जी.आर.पी. पाईप लाईन में बार-बार गड़बड़ी आयेगी परंतु कांग्रेस पार्षद दल के विरोध के बावजूद यह पाईप लाईन डाली गई।
शहर में पेयजल की आपूर्ति हेतु एक अतिरिक्त डी.आई. 39 इंच की लाईन डाली गई है जिससे आपात स्थितियों में पूरे शहर में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पाती है। अतः आम जनता को इस समस्या से मुक्ति हेतु एक और नई डी.आई. 39 इंच की लाईन डाली जावे ताकि पुरानी जी.आर.पी. 1300 एम.एम. में लीकेज आदि की समस्या होने पर दोेनों डी.आई. 39 इंच की लाईन से जनता को पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की जा सके।
इस निरीक्षण के दौरान सचेतक श्री अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे पंडा, श्रीमती मुकीमा याकूब अंसारी, श्रीमती प्रीति अमर रजक, अनुपम जैन, अख्तर अंसारी, प्रमोद पटेल, राकेश पाण्डे, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, गुड्डू तामसेतवार, श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मण गोंटिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।