चार पानी की टंकी क्षेत्र की आवाम एक एक बूंद पानी से तरसतीं 5 दिन से
पानी नहीं मिलने से हाकार मचा, पर उसी पाइप लाइन से सारी टंकियां भर रही है हो रही है सप्लाई पानी की
चार पानी की टंकी क्षेत्र की आवाम एक एक बूंद पानी से तरसतीं 5 दिन से, पानी नहीं मिलने से हाकार मचा, पर उसी पाइप लाइन से सारी टंकियां भर रही है हो रही है सप्लाई पानी की
जबलपुर
9 नवंबर को जारी विज्ञप्ति करके पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने बताया की रमनगरा प्लान पाइपलाइन फटे 5 दिन हो गए हैं, उसे सुधार करने में और कितने दिन लग जाएंगा इस बात की सही जानकारी देने के लिए कोई अधिकारी तैयार नहीं है, ये सही बात है कि शहर की 50 टंकियां लगभग पानी से भर रही है , उसी पाइप लाइन से दोनों टाइम पानी भी मिल रहा है ,भलाई थोड़ा कम मिल रहा है , पर इन चार पानी की टंकियां की आवाम को एक एक बूंद पानी के लिए तड़पाया जा रहा है,मोती नाला पानी की टंकी से पानी सप्लाई न होने से यहां के दो वार्ड मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड शहीद अशफाक उल्लाह खां वार्ड की आवाम इन दोनों बहुत परेशान है पानी न मिलने से, इसी तरीके से तीन पानी की ओर भी टंकी भरी नहीं जा रही है ,नं 2 कोतवाली पानी की टंकी, 3 त्रिपुरी चौक पानी की टंकी,4 सुफाताल छुई खदान यहां की आवाम एक-एक बूंद पानी को तरस रही है ,यहां वहां भटक रही है, पानी सप्लाई नहीं किये जाने से ,पर नगर निगम अधिकारियों से मैं कहना चाहता हूं कि, इस पाइप लाइन से शहर के तमाम पानी की टंकी भर रही है तो, मोती नाला पानी की टंकी कोतवाली पानी की टंकी ,
सुफाताल छुई खदान, त्रिपुरी पानी टंकियां को क्यों नहीं भरा जा रहा है पानी से ,यहां की आवाम के साथ नाइंसाफी क्यों किया जा रहा है ,आखिर क्यों और यहां के यहां के तमाम पार्षद, जनप्रतिधियों इसके खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठा रहे, जब उसी पाइप लाइन से सारी टंकी भर रही है तो ,इन चार स्थान की टंकियां को क्यों नहीं भरा जा रहा है ,इसका जवाबदारी कौन है, ऐसे गैर जिम्मेदाराना निर्णय कोन अधिकारी ले रहा है ,इन स्थानों की पानी टंकी भरी जाएं , ताकि यहां की आवाम को राहत मिल सके ,अगर ऐसा नहीं होता है तो नगर निगम कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ,इसके लिए चाहे जो कुछ भी करना पड़े, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है , जिनके कारण यहां की आवाम हजारों जनता को पानी से क्यों तड़पाया जा रहा है, ऐसे दोषी अधिकारियों पर शक्त से शत्त कार्रवाई की मांग पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने की है
इसी तरह को अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और कमेंट करें
हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमे फॉलो करें
YouTube -https://youtube.com/@Theprapanch?si=w6CtAkfZHEEmrb_-
Instagram – https://www.instagram.com/the_prapanch_jbp/
Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=61558830613776
Twitter – https://twitter.com/ThePrapanch
Follow the The प्रपंच channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/and