विजय नगर उखरी क्षेत्र में प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर क्षेत्रीय जनों ने नेता प्रतिपक्ष के साथ ज्ञापन एवं ट्रेफिक प्लान का नक्शा सोैंपा

उखरी चैक से लेकर अहिंसा चैक तक सैकड़ों हादसे हो चुके

0 15

विजय नगर उखरी क्षेत्र में प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर क्षेत्रीय जनों ने नेता प्रतिपक्ष के साथ ज्ञापन एवं ट्रेफिक प्लान का नक्शा सोैंपा

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक उखरी चैक से लेकर अहिंसा चैक तक सैकड़ों हादसे हो चुके हैं । अनेकों बार भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को चेताया गया । विगत दिनों एक 3 वर्ष के बालक की भी दुर्घटना में मौत हो गई । हाल ही में एक्सीडेंट में महिला की मृत्यु भी हो चुकी तथा पूर्व में भी कई बार अन्य जनप्रतिनिधियों को उक्त समस्या से कालोनीवासी अवगत करा चुके हैं परंतु आज तक कोई समाधान नहीं हुआ । आज विजय नगर क्षेत्र के युवा साथियों द्वारा ट्रेफिक डी.एस.पी. को मौके पे बुलाकर ज्ञापन के साथ ट्रेफिक कंट्रोल प्लान की छाया प्रति सौंपी गई जिसमें एकता नगर, जानकी नगर सहित मुख्य रोड से जुड़ी हुई कालोनियों में जाने को सुविधा तो होगी ही इसके साथ ही ट्रेफिक भी सुधरेगा एवं हो रही दुर्घटनाओं में रोक लगेगी जिसमें मात्र एक डिवाइडर, जेब्रा क्रांसिग, ब्रेकर दोनांे रोडों पर निर्मित होना है ।

आज आयोजित सौंपे ज्ञापन में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. अतुल बाजपेई, किक्की ठाकुर, गोपाल शर्मा, आकाश श्रीवास्तव, नीलम सत्कार, शुभम पटेल, प्रखर गुप्ता, राजकुमार सत्कार, नन्हे पटेल, छोटे ठाकुर, अनुराग पटेल, अंकित तिवारी, चंन्ना राव, व्यास जी एवं अनेक क्षेत्रीयजन उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.