अधारताल तिहारी से मिल्क स्क्रीन तक की सड़क पर अतिक्रमण के कारण सड़क सकरी हो गई
आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है
अधारताल तिहारी से मिल्क स्क्रीन तक की सड़क पर अतिक्रमण के कारण सड़क सकरी हो गई है इसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है सड़क से निकलना दुश्वार हो गया है. ऑटो रिक्शा ई रिक्शा खेल मोटरसाइकिल का रेल लगा रहने से आसानी से निकलना मुश्किल है मुख्य सड़क से 3 से 4 फीट आगे तक खेल वह दुकान लगे रहने से सड़क और भी सकरी हो गई है. अब इस सड़क से शाम को 4:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक निकलना आसान नहीं है. बिरसा मुंडा तिराहे पर अस्थाई पुलिस चौकी पर पुलिस वाले बैठे रहते हैं पर यातायात संभालने के लिए उनके पास समय नहीं है वह आपस में बात करके अथवा मोबाइल में व्यस्त रहते हैं इसके कारण पूरा यातायात अर्थव्यवस्था हो गया है. फैक्ट्री छूटने के बाद तो हालात और भी बिगड़ जाते हैं जीसीएफ व्हीकल और खमरिया के कर्मचारी शाम को 5:00 बजे के बाद इसी सड़क से गुजरते हैं और उन्हें भी निकलने में 20 से 25 मिनट लग जाते हैं. जाम की स्थिति से निपटने के लिए ना तो कोई यातायात पुलिस वाला होता है और ना ही सिविल पुलिस वाला होता है. शासन ने लाखों रुपए खर्च करके होकर जॉन बनाया है लेकिन फल और सब्जी वाले हॉकर्स जॉन में ना बैठ के सड़कों पर ठेला लगा लेते हैं जिससे राहगीरों को सुबह शाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर यही हालात रहे तो भविष्य में स्थिति और भी भयावे हो सकती है. सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं. नगर निगम प्रशासन जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को चाहिए की व्यवस्था को सुधारने के लिए माकूल व्यवस्थाएं करना चाहिए. कम्मो बस यही हाल रति चौकी से लेकर बिरसा मुंडा तिराहे तक बनी रहती है. नगर निगम हर क्षेत्र के अतिक्रमण हटा रहा है लेकिन इन क्षेत्रों में उनका ध्यान नहीं जाता. जानकारों का मानना है कि मां कल व्यवस्थाएं ना होने के कारण ही ऐसी स्थिति निर्मित हुई है. मिल्क स्कीम से लेकर संजय नगर विद्युत सब स्टेशन तक की सड़क भी जगह-जगह से उधर गई है. इस सड़क का भी डामरीकरण होना जरूरी है. इस सड़क पर आए दिन छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं इससे निपटने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए.