राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय गीतों का हुआ हिंदी और संस्कृत में गायन

भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत की जबलपुर शाखा द्वारा भारत विकास परिषद महत्वपूर्ण प्रकल्प संस्कार के अंतर्गत प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

0 6

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय गीतों का हुआ हिंदी और संस्कृत में गायन भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत की जबलपुर शाखा द्वारा भारत विकास परिषद महत्वपूर्ण प्रकल्प संस्कार के अंतर्गत प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय दत्त भजन मंडल गोल बाजार में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रांत की वारासिवनी दमोह , जबलपुर करेली,नरसिंहपुर ,गोटेगांव और मंडला की शाखाओ ने अपने विद्यालय के दल के साथ सहभागिता की . जिसमें हिंदी एवं संस्कृत में राष्ट्र भक्ति के गीतों का गायन किया गया एवं लोकगीत को बढावा देने की उद्देश्य से लोकगीतो को भी प्रतियोगिता मे शामिल किया गया.

कार्यक्रम उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में मध्य रीजन के अध्यक्ष श्री सुनील कोठारी , विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश स्थापक संचालक विजयश्री ग्रुप , इंजी कौस्तुभ वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुख सागर मेडिकल कॉलेज तथा पर्यवेक्षक के रूप में भारत विकास परिषद के नेशनल वाइस चेयरमैन ग्रामीण स्वास्थ्य श्री सुनील लवंगिकर उज्जैन से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष पं संजय तिवारी ने की ।

संस्कृत गीतो की प्रतियोगिता मे चाणक्य विद्यापीठ नरसिंहपुर ने प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान भारत ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल मंडला व तृतीय स्थान महाराणी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक शाळा जबलपुर ने प्राप्त किया.
हिंदी गीत की प्रतियोगिता मे विवेकानन्द शाखा ने प्रथम स्थान, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल हटा दमोह शाखा ने द्वितीय, तथा जबलपुर शाखा महाराणी लक्ष्मीबाई उचतर माध्यमिक शाळा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
लोक गीतों की प्रतियोगिता मे चाणक्य विद्यापीठ नरसिंहपुर ने प्रथम स्थान गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल हटा दमोह ने द्वितीय स्थान तथा एस वी एस शाला गोटेगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि कुलपति महाकौशल विश्वविद्यालय डॉ आर सी मिश्रा , विशिष्ट अतिथि रीजनल सेक्रेटरी ( पर्यावरण) इंजी. जितेंद्र कुलकर्णी, इंजी रामकृष्ण प्रांत उपाध्यक्ष , आशुतोष वर्मा, N G S C प्रमुख पवन पाठक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
निर्णायको की भूमिका मे श्रीमती रेखा पाटील मनीषा वैद्य तथा डॉ सतेंद्र नेमा ने सहयोग दिया.

पुरस्कार वितरण सी ए श्री अखिलेश जैन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषप्रमुख , इंजी रामकृष्ण चौकसे प्रांत उपाध्यक्ष , श्रीमति रश्मि कुलकर्णी, श्रीमती सरोज चौकसे, प्रांत कोषाध्यक्ष नितिन पालीवाल , शैलेंद्र जेठा,विजय पांडे और अरविंद नायक द्वारा किया गया।
जबलपुर शाखा की अध्यक्ष रश्मि कुलकर्णी सचिव अमन पांडे एवं कोषाध्यक्ष शैलेंद्र जेढा , कार्यक्रम संयोजक नीलंबरी फाटक , प्रधान वैज्ञानिक निपुण सिलावट ने पूर्ण सहयोग दिया.
मंच संचालन श्रीमती आभा सरवटे तथा आभार दर्शन एडवोकेट अमन पांडे ने किया. इस अवसर पर पूर्व रोटरी गवर्नर सुनील फाटक, डॉ लोकेश चंद्र ठाकरे मनीष सोनी, ग्वालियर से अनूप अग्रवाल,बाबा जी, रवि गर्ग श्रीमति सरोज चौकसे, डॉ पूजा मिश्रा डॉ शुभ्रा सेन वैशाली गुप्ता ज्योति नागले प्रतीक्षा नामदेव राकेश कहार आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.