फरार शमीम कबाड़ी( SHAMIM KABAADI) पर इनाम,, पता बताने पर मिलेंगे 15 हज़ार ,,,पढ़िए क्या है मामला

25 अप्रैल दिन गुरुवार को हुए कबाड़ गोदाम ब्लास्ट (BLAST)मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शमीम पर इनाम घोषित किया है ।

0 52

जबलपुर । जबलपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (JABALPUR DIG)तुषारकांत विद्यार्थी ने शमीम पर 15 हज़ार का इनाम घोषित किया है शमीम बीते दो सालों से कई अन्य मामलों मे फरार चल रहा था । खजूरी खिरिया बायपास के पास संचालित रज़ा इंडस्टी (RAZA INDUSTRY) के गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है । इस मामले को लेकर दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं ,,,,,शमीम रेल्वे (RAILWAY) का लोहा चोरी करने समेत अन्य मामलों को लेकर बीते 2 साल से पहले ही फरार चल रहा था पुलिस ने सभी मामलों को देखते हुए शमीम पर 15 हज़ार रूपयों का इनाम घोषित किया है।

गौरतलब है कि 18 अप्रैल कों जबलपुर के खजरी खिरिया बाईपास स्थित शमीम कबाड़ी के स्क्रैप (SCRAP)गोदाम मैं हुए ब्लास्ट मामले को लेकर लगातार पुलिस, एमआईए और एनएसजी जैसी केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही है.. इस मामले को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.. जांच एजेंसियों द्वारा की गई जांच में यह बात भी स्पष्ट हुई है कि आरोपी शमीम कबाड़ी का बेटा फहीम ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करता था फहीम की दोस्ती पाकिस्तान से पढ़ाई करने पहुंची लड़की से हुई थी दोनों के बीच में प्रेम संबंध के बाद विवाह सऊदी में हुआ था.. पुलिस के सामने यह बात तब आई जब फहीम की पत्नी ने अपने इंडियन वीजा रिन्यूअल के लिए आवेदन दिया था.. पुलिस ने आरोपी शमीम कबाड़ी के बारे में इस बात का भी खुलासा किया कि शमीम कबाड़ी पर पहले से आरपीएफ पुलिस और गोहलपुर पुलिस द्वारा कई मामले दर्ज है और शमीम गोहलपुर थाने में रिकॉर्ड बदमाश है.. शमीम बीते दो सालों से फरार चल रहा है.. पुलिस को यह भी अंदेशा है कि शमीम और उसका बेटा फहीम सऊदी के रास्ते कई बार पाकिस्तान(PAKISTAN) जा चुके हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.