पनागर में मनाया गया आचार्य पदारोहण दिवस
पनागर के बड़े मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर जी का 53वा आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया।
पनागर के बड़े मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर जी का 53वा आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया। जिसमें सुबह से अभिषेक, शांति धारा के पश्चात आचार्य श्री की पूजन की गई और 48दीपों द्वारा भक्तामर पाठ किया गया। कार्यक्रम को श्री संतोष चौधरी और राहुल मोदी द्वारा संपन्न कराया गया। इसमें महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति, सचिव श्रीमती स्वाति,कोषाध्यक्ष श्रीमती रानी एवम अन्य महिलाएं, सभी व्रती महिलाएं, नवयुवक मण्डल सहित सभी लोग उपस्थित थे।
रात्रि में नगर के गणमान्य लोगों श्री गोवर्धन खेतपाल, डाक्टर सुरेश मिश्रा, शैलेंद्र साहू, शरद खजांची, स्वप्निल ठाकुर आदि एवम प्रबंधकारिणी के सभी सदस्यों द्वारा आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। साथ ही सभी ने आचार्य श्री को याद करते हुए कहा कि वे सिर्फ जैन संत ही नहीं थे , वे तो जन जन के संत थे। बालिका मंडल की कुमारी एंजिल और कुमारी यशिका द्वारा प्रस्तुत मंगाचरण नृत्य और प्रिया खजांची ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका की सभी ने सराहना की। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री राजेश कटंगहा जी ने आचार्य श्री का जीवन वृत्तांत सुनाया। संगीतकार हर्ष, श्रीमति अंकिता, श्रीमति अनुभा द्वारा प्रस्तुत भजनों ने समा बांधा और वातावरण को भक्तिमय बनाया। अंत में 300 दीपों द्वारा आचार्य श्री की आरती की गई और विनयांजलि समर्पित की गई।