प्राणघातक हमले के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
4 आदतन अपराधियो द्वारा बेसबॉल के डंडों से प्राणघातक हमला किया
प्राणघातक हमले के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
एड तरुण रोहितास ने बताया कि सरकारी कुआं निवासी गोपाल चौधरी के ऊपर 9/11/24 को शीतलामाई मंदिर के पास क्षेत्र के 4 आदतन अपराधियो द्वारा बेसबॉल के डंडों से प्राणघातक हमला किया जिससे सिर में गंभीर चोट आने पर 8 टांके लगे उक्त घटना की रिपोर्ट थाना घमापुर में दर्ज कराई उसके बाद पुनः 11/11/24 , को कृष्ण चौधरी से विवाद कर बमबाजी, घटना की जिसकी रिपोर्ट हनुमानताल ओर 11 नवंबर को ही आशीष राजपूत के साथ उनकी एक्सिस वाहन को लूट लिया जिसकी रिपोर्ट थाना घमापुर में दर्ज हुई परंतु उसके बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही साथ ही प्राणघातक हमले एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर के विभिन्न थानों में लगभग 40 मामले दर्ज हैं पुलिस की लापरवाही से और लगातार घटनाओं के होने पर नागरिकों में काफी आक्रोश हैं । आज सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों के साथ गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर देवेश चौधरी, तरुण रोहितास,संजय अहिरवार,राजेंद्र चौधरी,सुशील अहिरवार,गोपाल चौधरी राकेश चौधरी,जय अहिरवार,सूरज अहिरवार,अचलनाथ , संजीत चौधरी,संजू अहिरवार,सूरज चौधरी,सोमवती बाई ,लता अहिरवार,आशा चौधरी,महेश जाटव,मयंक चौरसिया,पिंकी चौधरी,मोहित जाटव,काजल,रंजना,सतीश अहिरवार सहित उपस्थित थे।