रमनगरा पाईप लाईन के भ्रष्टाचार की जांच एवं वैकल्पिक व्यवस्था जल्द किये जाने को लेकर कांग्रेस पार्षद दल नेे किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी एवं

0 19

 

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी एवं
The Congress councillor party held a symbolic protest against the investigation of corruption of the Ramnagar pipeline and the early making of alternative arrangements.। 2012 से 2021-22 तक 60 से अधिक बार फूट चुकी है। एक बार पाईप लाईन बनाने का खर्च 2-3 लाख रूपये आता है। नई नगर सत्ता के सत्ता में आने के बाद भी उपरोक्त राईजिंग पाईप लाईन अब तक 10 बार फूट चुकी है वर्तमान में कुछ दिन पूर्व लगभग 12 दिनों तक शहर की जनता को जल संकट से जूझना पड़ा और शहर का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि उक्त पाईप लाईन टूटने के बाद शहर के महापौर और न ही उनकी एमआईसी के सदस्य मौके पर उपस्थित हुये वहीं बार-बार पाईप लाइन फूटने के कारण समूचे शहर को पिछले कई वर्षाें से भीषण जल सकंट से गुजरना पड़ रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर 39 इंच की राईजिंग लाईन डाली गई थी लेकिन व्यवस्था इतनी उपयुक्त साबित नहीं हो रही हैे जिससे जनता को कोई राहत मिल सके। उक्त राईजिंग लाईन को डालने में भारी भ्रष्टाचार किया गया है क्योंकि उक्त पाईप लाईन जबलपुर की भौगोलिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है और उसमें करोडों रूपये की सीधी बरबादी ही हुई है। नगर निगम कांग्रेस पार्षद दल द्वारा भ्रष्टाचार की जांच की मांग एवं वैकल्पिक पाईप लाईन 39 इंच की डली हुई उसके बाजू में एक ओर उचित व्यास की पाईप लाईन को तत्काल डाल कर शहर की जनता को भविष्य के जल संकट से बचाया जा सके।

उक्त दोंनों मांगों निराकरण हेतु आज नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्षद दल ने नगर
निगम, जबलपुर मुख्यालय के गेट के बाहर सांकेतिक धरना दिया एवं वक्ताओं ने कहा कि अगर उक्त दोंनों मांगों का एक सप्ताह के अंदर ठोस निराकरण के लिये कार्य योजना तैयार नहीं की जाती है तो कांग्रेस पार्षद दल अपने वार्डों से आम जनता के साथ उपस्थित होकर नगर निगम मे धरना प्रदर्शन किया जावेगाा। धरना स्थल पर अपर आयुक्त श्री आर. पी. मिश्रा एवं कार्यपालन यंत्री श्री कमलेश अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर ज्ञापन लिया एवं समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

आज आयोजित धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उनपेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, पार्षद सर्वश्री वकील अंसारी, संतोष दुबे पंडा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, मुकीमा याकूब अंसारी, श्रीमती गार्गी रामकुमार यादव, श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई, श्रीमती दीप्ति अमर रजक, श्रीमती अरूणा संजय साहू, श्रीमती रितु राजेश यादव, गुड्डू तामसेतवार, सत्येन्द्र चौबे, कलीम खान, अख्तर अंसारी, राकेश पांडे, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, हर्षित यादव, सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.