34 सी राज्य स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इंकलाईन बेंच प्रेस चैंपियनशिप संपन्न

0 9

34 सी राज्य स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इंकलाईन बेंच प्रेस चैंपियनशिप संपन्न

पी एस एम कॉलेज प्रेक्षा भवन में रविवार 17 नवंबर 2024 को 34 वे राज्य स्त्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ जम्मू कश्मीर से पधारे भारतीय फेडरेशन उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह जमाल जी , रमन शर्मा , भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर सतीश यादव जी , मध्य प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती सावित्री यादव जी , भूपेन्द्र पाण्डे , मध्य प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक डॉ प्रशांत मिश्रा जी ,
के द्वारा शक्ति के पुण्य हनुमान जी की पूजन अर्चन की, ततपश्चात वेट बारबल का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया ।
ऑफिसियल का दायित्व – अमित सोनकर, रोमित सिंह मुकेश विश्वकर्मा , प्रदीप पटेल , सुनीता पंच , मो. नईम , गुरुचरण श्रीवास्तव , मृदुल पाण्डे , अविष्कार स्वामी , आशिष कुरील , हर्ष गोस्वामी , धनराज रैकवार , सिंधु बघेल , देविका यादव का उल्लेखनीय सहयोग रहा ।
इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर,सीनियर, मास्टर्स एवं डिसएबल श्रेणी में महिला व
पुरुष वर्ग में भाग लिया –
पुरुस्कार वितरण – श्री सतीश यादव , डॉ . प्रशांत मिश्रा , प्रदेश सचिव सावित्री यादव के द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं
स्ट्रेंथ लिफ्टिंग स्ट्रांग मेन –
सब जूनियर , जूनियर – अरमान अली
सीनियर – सुमित सिंह
महिला वर्ग – आकृति विश्वकर्मा
मास्टर – अनिल पटेल
इंक्लाइन बेंच प्रेस स्ट्रांग मेन —
सब जूनियर – बिक्रम बागरी
जूनियर – पंकज पटेल
सीनियर – परवेज खान
महिला वर्ग – आकृति विश्वकर्मा
मास्टर – शैलेन्द्र चौधरी
खिलाड़ियों के परिणाम इस प्रकार है – सब जूनियर पुरूष – 52 kg – यशवन्त सोनकर ( प्रथम ), जतिन चौधरी ( प्रथम ), आराध्य भारद्वाज ( तृतीय )
60 kg अरमान अली ( प्रथम), निखिल लोधी (द्वितिय),काव्यांश जैन
(तृतीय),
68 kg संकेत पटेल (प्रथम), मो.शाद (द्वितीय), श्री कृष्णा झारिया (तृतीय),
85 kg सागर सिंह सैगंर (प्रथम), देवेन्द्र विशवकर्मा (द्वितीय), अतिशय जैन (तृतीय)
105 kg जैद सईद सिद्विकि (प्रथम),
जूनियर 60 kg – युवराज सिंह.( प्रथम ), विक्रम बागरी ( दुतीय )
68 kg — प्रियांशू चैधरी ( प्रथम ), नाहर शुक्ला ( दुतीय ),
76 kg – कृष्णा चौहान ( प्रथम ), कारण कोल ( दुतीय ),
85 kg – सागर सिंह सेंगर ( प्रथम ), अर्पित मिश्रा (दुतीय),
95 kg – वदल सिंह (प्रथम), प्रांजल निगम ( दुतीय ), अब्दुल माजिद अंसारी ( तृतीय )
सीनियर वर्ग —
52 kg – तुषार श्रीवास्तव ( प्रथम ), दर्शन वंशकार ( दुतीय ), गुलाब सिंह गडरिया ( तृतीय )
60kg – अरमान अली ( प्रथम )
68 kg – प्रियांशु चौधरी (प्रथम )
76 kg – सुमित सिंह ( प्रथम ), अनुराग वर्मन ( दुतीय ),
85 kg – उमेश मेढा ( प्रथम ), अंकुर खरे ( दुतीय ), निर्मल कुमार दाहिया ( तृतीय )
95 kg – ईशान राजोरिया ( प्रथम )
105 kg – वलराम पटेल ( प्रथम), जैद सईद सिद्धकी (दुतीय )
115 kg – शिवा केवट ( प्रथम )
मास्टर वर्ग —
68 kg – अनिल पटेल ( प्रथम ),अजय गुण्डिया ( दुतीय), m2 धनराज रैकवार ( प्रथम )
76 kg – आशीष कुरील ( प्रथम )
85kg – दिलीप कुमार राय ( प्रथम),m2 सुशील बाजपेई (प्रथम)
95kg – नरेंद्र तिवारी ( प्रथम )साहिल खत्री ( दुतीय )
105 kg – राहुल होलानी ( प्रथम )
महिला वर्ग —-
सब जूनियर – 58 kg आकृति विश्वकर्मा ( प्रथम), अर्पिता प्रधान ( दुतीय)
जूनियर वर्ग — 58 वर्ग आकृति विश्वकर्मा ( प्रथम)
सीनियर वर्ग — 58 kg रितु गोस्वामी (प्रथम)
75 kg सोनाक्षी सोनी ( प्रथम ), अपूर्वा कुल्हाड़े ( दुतीय ), निधी गोस्वामी ( तृतीय )
इंक्लाइन बेंच प्रेस परिणाम — सब जूनियर 52 kg अरमान अली (प्रथम ) जतिन चौधरी ( द्वितीय) आराध्या भारद्वाज (तृतीया). 60 kgवर्ग विक्रम नगरी (प्रथम) काव्यांश जैन (द्वितीय) इंजमाम अख्तर (तृतीया). 68 kg जुबेर अंसारी (प्रथम)., पंकज पटेल (द्वितीय), स्वयं जैन (तृतीय ) 76 kg आशियान कनौजिया (प्रथम), 85 kg सागर सिंह सेंगर (प्रथम) देवेंद्र विश्वकर्मा (द्वितीय) निशिद पटेल (तृतीया ). 95 kg नरूद्दीन अंसारी (प्रथम) 105 kg अर्पण खत्री (प्रथम) डिसएबल — आर्यन लोधी (प्रथम) चाइल्ड – यशवंत सोनकर ( प्रथम) जूनियर — 76 kg करण कोल ( प्रथम), कृष्णा चौहान ( द्वितीय) साहिल सिंह (तृतीय). 85 kg अर्पित मिश्रा (प्रथम), समीर गुप्ता (द्वितीय). 95 kg बादल सिंह (प्रथम), प्रांजल निगम ( द्वितीय ). 52 kg मो.आमीन (प्रथम). 60 kg विक्रम बागरी ( प्रथम), साहिल राजपूत (द्वितीय). 68 kg जुनेर अंसारी (प्रथम), पंकज पटेल (द्वितीय),स्वयं जैन (तृतीया) सीनियर पुरुष वर्ग —-. 52 kg तुषार श्रीवास्तव ( प्रथम). 60 kg मो. कदीर अहमद ( प्रथम) 68 kg पंकज पटेल (प्रथम). 76 kg प्रेरित श्रीवास्तव (प्रथम) पीयूष जुबेरी ( द्वितीय). 85 kg जयंत रन (प्रथम), अंकुर खरे (द्वितीय) , निर्मल दहिया (तृतीय). 95 kg पृथ्वीराज सिंह ठाकुर (प्रथम) 105 kg परवेज खान (प्रथम) , बलराम पटेल ( द्वितीय ). 115+ गुलाम-ए-मुस्तफा ( प्रथम) 115 kg शिवा केवट ( प्रथम) , मो.अल्तमश (द्वितीय ),. मास्टर पुरुष — 60 kg शैलेंद्र चौधरी ( प्रथम). 68 kg हारून बरसी (प्रथम), अनिल पटेल (द्वितीय), हरीश वर्मा (तृतीया) 76 kg रवि बर्मन (प्रथम), निलेश कुमार (प्रथम), अनूप शर्मा (प्रथम) राजा बाबू बावरिया ( प्रथम ). 85 kg दिलीप कुमार राय (प्रथम) साहिल खत्री ( द्वितीय). 95 kg नरेंद्र तिवारी (प्रथम ). 105 kg राहुल होलानी (प्रथम ). इंक्लाइन बेंच प्रेस — महिला वर्ग सब जूनियर — 58 kg आदिती पटेल (प्रथम) जूनियर वर्ग महिला – 58 kg आकृति विश्वकर्मा (प्रथम). सीनियर – 58 kg आकृति विश्वकर्मा (प्रथम ), रेहाना वारसी (द्वितीय), रितु गोस्वामी (तृतीया). 75 kg निधि गोस्वामी (प्रथम), सोनाक्षी सोनी (द्वितीय). 80 kg नैंसी विश्वकर्मा (प्रथम), मास्टर 65 kg प्रतिभा देव ( प्रथम) 75 kg भावना निगम ( प्रथम)

Leave A Reply

Your email address will not be published.