जबलपुर चेम्बर ने की “मटर महोत्सव” प्रारम्भ करने की अपील ।*

जबलपुर जिले के होटल एंड रेस्टॉरंट एसोसिएशन एवं म. प्र. पर्यटन निगम और फुड प्रोसेसिंग आधारित उद्योगें के साथ "मटर महोत्सव" का आयोजन किया जाये ताकि जबलपुर को मटर उत्पादन का लाभ मिल सके।

0 4

 

जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने मांग की है कि म. प्र. शासन द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना में जबलपुर जिले को मटर उत्पादन के लिए चयनित किया गया था। जिसका आयोजन जिला प्रशासन ने वर्ष 2021 में दिसम्बर में किया गया था जिससे मटर उद्योग लाभांवित हुआ था और शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि यह आयोजन हर वर्ष किया जावेगा किन्तु वर्ष 2021 के बाद आज तक इसका आयोजन नहीं किया गया। अतः चेम्बर ने शासन से मांग की है कि इस वर्ष भी एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत “मटर महोत्सव” का आयोजन किया जावे ताकि जबलपुर के मटर उद्योग को लाभ मिल सके।

जबलपुर जिले के होटल एंड रेस्टॉरंट एसोसिएशन एवं म. प्र. पर्यटन निगम और फुड प्रोसेसिंग आधारित उद्योगें के साथ “मटर महोत्सव” का आयोजन किया जाये ताकि जबलपुर को मटर उत्पादन का लाभ मिल सके।
जबलपुर चेम्बर के प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय बख्तावर, अजय अग्रवाल, वीरेन्द्र केशरवानी, बलदीप सिंह मैनी, रोशन मुलतानी, विनीत गोकलानी, तनप्रीत छाबडा, अरुण पवार, उपनीत छाबड़ा, पंकज माहेश्वरी, शशिकांत पांडेय, दीपक सेठी, जितेन्द्र पचौरी, दीपक नौगरैया आदि ने “मटर महोत्सव” आयोजित करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.