इस बैठक मे महाकौशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के साथ 20 व्यापारिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए..
बैठक के पश्चात स्व. मनोज गुप्ता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई....
जबलपुर के प्रसिद्ध व्यापारी विनय पुस्तक सदन के संचालक श्रीं मनोज गुप्ता की ई ऑटो की टक्कर से हुई मौत एवं अब तक ई ऑटो चालक की गिरफ़्तारी ना होने से पीड़ित परिवारजन एवं मध्यछेत्र के समस्त व्यापारिक संघटन अत्यंत रोष मे है..
🏴⚫🏴⚫🏴⚫🏴⚫🏴
आज समस्त संस्थाओ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे संपन्न हुई बैठक मे समस्त व्यापारियों ने एक स्वर मे ई ऑटो से हो रही परेशानियों एवं ई ऑटो के तांडव को रोकने एवं स्व.मनोज गुप्ता जी को जास्टिस दिलाने के लिए अब व्यापारी एकजुट होकर 2 दिसम्बर सोमवार को शाम 4 बजे एक श्रद्धांजलि संचलन विनय पुस्तक सदन सुपर मार्किट से शुरू होकर कमानिया गेट पर समाप्त होगा…
🏴⚫🏴⚫🏴⚫🏴⚫🏴
इस बैठक मे महाकौशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के साथ 20 व्यापारिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए..
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
बैठक के पश्चात स्व. मनोज गुप्ता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई….
📢📢📢📢📢📢📢📢📢
सभी व्यापारिक संघटनो ने समस्त जबलपुर के व्यापारियों से एवं आमजनता से आव्हान किया है कि इस श्रद्धांजलि संचलन मे उपस्थित हो….
आग्रहकर्ता:- सराफा,थोक वस्त्र, मुकदमगंज, लार्डगंज, मिलोनीगंज, मालवी चौक, गलगला, नॉर्मल स्कूल, मैन रोड गंजीपुरा, बैगंल ऐसोंसिऐशन, मच्छरई, आशीर्वाद मार्केट, कोतवाली, हार्डवेयर, गढाफाटक, तिलक भूमि, जवाहरगंज, नरकैया, ट्रांसपोर्टर, अंधेर देव, कछियाना, फुटकर वस्त्र , गारमेंट क्लस्टर व महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स सभी मध्य क्षेत्र व्यापारिक संगठनो की प्रमुख मांगे
1)जो ई रिक्शा वाले ने एक्सीडेंट किया है उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई
2)तत्काल प्रभाव से ई रिक्सो की जांच व इस क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रेशन
3)वन वे
4)पार्किंग
5)अस्थाई अतिक्रमण यह हमारी प्रमुख मांगे हैं