म.प्र. सीएम – मोहन यादव ( MOHAN YADAV ) ने गठित की SIT ( SPECIAL INVESTIGATION TEAM )
जबलपुर – भोपाल के ज्ञान गंगा स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की बच्ची से रेप ( RAPE) के मामले में मध्य प्रदेश के मुखिया ने मामले को संज्ञान में लेते हुए SIT TEAM गठित कर दिया है !
बाल आयोग की टीम स्कूल पहुंची है ! 8 साल की मासूम ने माँ को सुनाई आप बीती तब इसकी जानकारी परिजनों को लगी ! 15 दिन पहले ही बच्ची स्कूल में आई थी ! पुलिस ने वार्डन सहित ३ ( तीन ) पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है! पुलिस को बाल आयोग ने पत्र भेजा है !