मंत्री जी के जनता दरबार में पहुंची वैशाली परिसर समिति
नर्मदा नदी से 1 किलोमीटर दूरी होने पर भी नर्मदा जल से वंचित
मंत्री जी के जनता दरबार में पहुंची वैशाली परिसर समिति
नर्मदा नदी से 1 किलोमीटर दूरी होने पर भी नर्मदा जल से वंचित
नर्मदा नगर ग्वारीघाट रोड स्थित वैशाली परिसर मात्र नर्मदा नदी से 1किलो मीटर दूरी पर है तकरीबन 500 परिवार निवास करते है परंतु आज दिनांक तक नर्मदा जल नहीं पहुंचने से परिसर में रह रहे लोगों को बोरिंग के पानी से गुजारा करना पड़ रहा है, बोरिंग का पानी हार्ड होने से सभी बीमार पड़ रहे है , एसी विषम परिस्थित में वैशाली परिसर समिति के लोग , लोक निर्माण मंत्री एवं पश्चिम क्षेत्र के विधायक श्री राकेश सिंह जी के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, मंत्री जी ने त्वरित नगर निगम के अधिकारियों को अतिशीघ्र समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया, वैशाली परिसर समिति के नरेंद्र चंदेल, सुरेंद्र केवट, विनोद राय, लोकेश श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्यों ने मंत्री जी का पुष्प गुच्छ भेट कर अभिवादन किया