दिल्ली में महिला आयोग से 223 कर्मचारियों की छुट्टी
जबलपुर – दिल्ली महिला आयोग ( WOMEN’S COMMISSION) कर्मचारियों ( EMPLOYEES) पर दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor -LG) का बड़ा एक्शन हुआ है!
दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ( VINAY KUMAR SAXENA ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को तत्कीकाल प्रभाव से हटा दिया है या यूँ कहें की उनकी छुट्टी कर दी गई हैं !
दरअसल ये सभी कर्मचारी वे कर्मचारी हैं जिनकी नियुक्ति दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने की थी! उन पर आरोप है कि दिल्ली महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मलीवाल ने नियमों के विरुद्ध जाकर बिना अनुमति के इनकी नियुक्ति की थी!
आदेश में क्या है
दरअसल आदेश में दिल्ली महिला आयोग एक्ट का हवाला दिया गया है जिसमे कहा गया है कि आयोग में सिर्फ 40 पद ही स्वीकृत हैं ! और ( Delhi Commission for Women – DCW) पास ठेके पर कर्मचारी रखने का अधिकार प्राप्त नहीं है!
दिल्ली महिला आयोग डिपार्टमेंट के एडिशनल डायरेक्टर की तरफ से जारी इस आदेश में ये भी कहा गया है कि नई नियुक्तियों से पहले जरूरी पदों का कोई मूल्यांकन नहीं हुआ था और न ही अतिरिक्त वित्तीय बोझ की अनुमति ली गई थी! बता दें कि फरवरी 2017 में तत्कालीन उपराज्यपाल को सौंपें गए इंक्वायरी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है!