बोहरा समाज शौचालय को लेकर हुए लामबंद पहुंचे विधायक कार्यालय
दाउदी बोहरा समाज की मस्जिद कोतवाली स्थित जो कि शहर में एकमात्र मस्जिद है
बोहरा समाज शौचालय को लेकर हुए लामबंद पहुंचे विधायक कार्यालय
जबलपुर । दाउदी बोहरा समाज की मस्जिद कोतवाली स्थित जो कि शहर में एकमात्र मस्जिद है जिसमें महिलाएं भी नमाज पढ़ने आती हैं, मस्जिद के बाजू से पुलिस क्वार्टर भी बने हुये हैं, पेशाब घर एवं शौचालय का लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जिससे गदंगी बनी रहती है और बहुत बदबू भी आती है, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी तकलीफ होती है, हमारी माँ-बहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही शौचालय से अत्यंत गंदगी व बदबू के कारण वहां नमाज पढ़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ में कचरा, गंदगी एवं दारू खोरी भी होती है, श्रीमान् जी से निवेदन है कि मूत्रालय को हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने की कृपा करें, इस अवसर पर यूनिस अली, हुसान भाई, मोहम्मद वकील, मुर्तजा अली, दिनेश राठौर, महिलाओं में मुनीरा सोनी, मुनीरा यूसुफ, रुकैया सबा, हबीबा, नफीसा क़ासिम, फातिमा सैफुद्दीन, सकीना, फातिमा, आफताब सबा, तस्लीम, सालना, रुशीदा बेगम आदि लोग मौजूद रहे ।