वर्ष 2012 से अनवरत जारी है माँ वैष्णव तीर्थ यात्रा-महापौर श्री अन्नू

आज 16 सौ श्रद्धालुओं को लेकर माँ वैष्णव धर्म तीर्थ यात्रा के लिए सर्व सुविधायुक्त स्पेशल ट्रेन रवाना -महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू

0 8

वर्ष 2012 से अनवरत जारी है माँ वैष्णव तीर्थ यात्रा-महापौर श्री अन्नू

आज 16 सौ श्रद्धालुओं को लेकर माँ वैष्णव धर्म तीर्थ यात्रा के लिए सर्व सुविधायुक्त स्पेशल ट्रेन रवाना -महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अगुवाई में मां वैष्णव धाम के लिए संस्कारधानी कल्याणकारी उत्थान सेवा समिति मदन महल जबलपुर के साथ आज भी यात्रा हुई रवाना

14 दिसंबर को धर्म तीर्थ यात्रा की संस्कारधानी में होगी वापसी: महापौर करेंगे सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन

माँ वैष्णव धर्म यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु और कोच प्रभारी हमारे लिए देवी देवताओं के हैं सामान-महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू

मां वैष्णव धर्म तीर्थ यात्रा में अभी तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु ने माता का दर्शन कर ले चुके हैं पुण्य लाभ

Leave A Reply

Your email address will not be published.