सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्राचार्य डॉ. एच. एन. मिश्रा जी ने की।

0 4

सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

आज अंतरराष्ट्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास संस्थान (IIESP) द्वारा दीनदयाल जैन कॉलेज में सौर ऊर्जा प्रशिक्षण पर 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री राज शर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्राचार्य डॉ. एच. एन. मिश्रा जी ने की।

कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. शिखा ताम्रकार जी ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर विशेष रूप से अंजलि सोनी जी, साक्षी जी, अनीता शुक्ला जी, डॉ. पंकज चौधरी जी, कुमारी राधा मौर्य, अध्‍यापक अनुराग नामदेव जी, और डॉ. विनोद सोनी जी उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर श्री राज शर्मा जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा देश और प्रदेश को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक और ऊर्जा के क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। उन्होंने युवाओं और छात्रों को इन प्रयासों से जोड़ने की महत्ता पर जोर दिया। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और उनकी विस्तृत श्रृंखला की जानकारी भी दी, जिससे छात्र लाभान्वित होकर ऊर्जा क्षेत्र में नए अवसर पा सकें।

कार्यशाला के पहले दिन सौर ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्रों ने इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लिया और सौर ऊर्जा के तकनीकी व व्यावहारिक ज्ञान का लाभ उठाया।

यह कार्यशाला आने वाले 15 दिनों तक चलेगी, जिसमें छात्रों को सौर ऊर्जा से संबंधित विभिन्न तकनीकी कौशल सिखाए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.