श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर का होगा जिर्णोद्धार

बनवारी दास महाराज ने किया पूजन

0 8

श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर का होगा जिर्णोद्धार
बनवारी दास महाराज ने किया पूजन
जबलपुर। सनातन वैदिक संस्कृति और हिंदू आस्था के पवित्र स्थान प्राचीन मंदिरो के संरक्षण संवद्र्धन हेतु पौराणिक अद्भुत विद्या शोध संस्थान द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम मझौली के उमरिया बुडऱई में किया गया। जिसके अंतर्गत श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर सिद्ध पर्वत आश्रय में स्वामी आकर्षण महाराज के संकल्प, संरक्षण में भाटिया धाम, भरभरा आश्रम से स्वामी श्री बनवारी दास महाराज, उदासीन अखाड़ा के कर कमलों से किया गया। इस दौरान महाराजश्री ने मंदिर व धाम निर्माण के कार्य को प्रारंभ करवाया। इस मौके पर साधु, संत, ब्राह्मण, वरिष्ठ नागरिको के साथ पौराणिक शिष्य के साथ विशाल जन समुदाय मौजूद रहा। वहीं इस मौके पर साक्षी श्री गुरुमुख आश्रय से बड़े गुरूबाबा, मनका सिद्ध, सिद्ध बाबा कटंगी आदि भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.