1000 से ज्यादा वैवाहिक संबंधों की जानकारी युक्ति पत्रिका नवजीवन का होगा लोकापर्ण

5 दिसम्बर को होगा ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा के द्वारा मानस भवन में अखिल भारतीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन और सामूहिक यज्ञो पवित संस्कार

0 7

 

 

जबलपुर। संस्कारधानी में ब्राह्मणों के हितों की रक्षार्थ एवं ब्राह्मण हितों के लिये काम करने वाले क्रियाशील संगठन ब्राह्मण स्वयंवर महासभा पिछले अनेक वर्षों से निरंतर सामाजिक धार्मिक साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में नई उभरती प्रतिभाओं को विकसित करने, महिलाओं को स्वावलंबन बनाने, स्वरोजगार से जोडने विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन कराने उपनयन संस्कार प्रतिभा सम्मान के अलावा अनेक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों की अनवरत श्रृंखला को चलाते हुए अपनी क्रियाशीलता के माध्यम से संस्कारधानी के ब्राह्मण संगठनों में अपनी एक अलग पहचान बनाये रखी है। संगठन की गतविधियाँ निरंतर सुचारू रूप से आगामी वर्षो में भी
चलती रहे। उसी तारतम्य में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सम्मेलन की नितांत आवश्यकता है। साल वर्ष से जिसकी प्रतीक्षा अभिभावक करते हैं जहां विवाह योग्य बेटी बेटे है उन्हें इस माध्मम का इंतजार रहता है इस पर श्री ब्राह्मण स्वयंवर सभा वैवाहिक परिचय सम्मेलन होने जा रहा है।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 दिसम्बर शहर के हृदय स्थल मानस भवन में एक बार फिर विवाह योग्य युवक युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक यज्ञोपवि संस्कार का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश के लोग सम्मलित होने जा रहे है। एवं बेटे बेटियों की वैवाहिक जानकारी युक्त परित्रका नवजीवन विमोचन भी होने जा रहा है।

संगठन के अध्यक्ष पं. मुन्ना लाल दुबे, संस्थापक बीरेन्द्र तिवारी, श्रीमती भगवती भारद्वाज, पं. सुशील शुक्ला, पं. दिलीप दुबे, मीरा दुबे, प्रमिता शर्मा, रेनुका तिवारी, जाग्रति शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय, एड. पी.के. तिवारी, आशीष मिश्रा, एच.पी. तिवारी, चंन्द्रशेखर शर्मा आदि संगठन के सभी लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.