स्टेशनों पर चल रहे मेजर अपग्रेडेशन एवं ABSS के कार्यो का रेल अधिकारियो द्वारा निरीक्षण

शाल सिंह एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने सतना स्टेशन का निरीक्षण किया ।

0 6

 

जबलपुर. जबलपुर मंडल के स्टेशनों पर चल रहे मेजर अपग्रेडेशन के कार्य एवं इनसे यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने सतना स्टेशन का निरीक्षण किया ।
इस निरीक्षण के दौरान मेजर अपग्रेडेशन एवं ABSS के अंतगर्त कराये जा रहे विकास कार्यों की कार्य प्रगति का अवलोकन किया गया । प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह द्वारा मैहर एवं सतना बुकिंग , आरक्षण , पार्सल , स्टेशन प्रबंधक , मालगोदाम कार्यालयों का निरीक्षण किया गया । सतना स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को बढ़ाने एवं अनुरक्षण करने के संबंध में स्टेशन स्टाफ को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए गए । स्टेशन कार्यालय में समस्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्टाफ के समस्याओं एवं सुझावो पर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए ।
मालगोदाम एवं पार्सल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सतना व्यावसायिक विकास यूनिट को आस पास के क्षेत्रों , वेयरहाउस एवं व्यापारियों से बैठक आयोजित कर माल एवं पार्सल यातायात को बढ़ाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अधिकारी द्वारा सतना एवं मैहर स्थित प्राईवट साइडिंगो बिरला सीमेंट वर्क्स एवं केजेएस सीमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया . इस निरीक्षण के दौरान साइडिंग में की जाने वाली लदान/उतरान रेक प्लेसमेंट / रिमूवल की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिए गए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.