मेहरा समाज के सम्मेलन में 9 जोड़ें दाम्पत्य सूत्र जीवन में बंधे
मेरा समाज के सभी वर्गों का 'मेहरा सामाजिक सम्मेलन, सामूहिक आदर्श विवाह,
जबलपुर । मेरा समाज के सभी वर्गों का ‘मेहरा सामाजिक सम्मेलन, सामूहिक आदर्श विवाह, युवक-युवती परिचय एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन आज दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को मानस भवन में किया गया, जिसमें मेहरा समाज के विभिन्न वर्गो झारिया, डहेरिया, मेहर-गढवाल, शाहपुरिया, पठारिया, नुन्हारिया एवं महोबिया के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और विभिन्न जिलों, क्षेत्रों व प्रांतों से बडी संख्या में वरिष्ठजन, माताएं, बहनें, युवक- युवतियाँ, बच्चों सहित सपरिवार सम्मिलित हुए, सम्मेलन के दौरान 9 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया तथा लगभग 80 विवाह योग्य युवक-युवतियों द्वारा परिचय दिया गया, एवं वरिष्ठजनों, विशिष्ठ अतिथियों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम में मा. श्री जगतबहादुर सिंह महापौर, श्री विनय सक्सेना विधायक. श्री अभिलाष पाण्डे विधायक, श्री रिंकू विज्ज नगर निगम अध्यक्ष उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस.एल. मेहरा एवं मंच संचालन राष्ट्री सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक इंजी. भूपेन्द्र मेहरा द्वारा किया गया, मेहरा समाज सम्मेलन में प्रमुख रूप से विशेष अतिथि जी.पी. मेहरा, गोपाल प्रसाद खंडेल, अशोक डेहरिया, डॉ. अशोक आजाद, भीमराव बिहारे, प्रेमनारायण पठारिया, एम. एल. गाठिया, रा. उपाध्यक्ष प्रेमशा झारिया, उत्तम कुमार झारिया, अमृत लाल मेहरा, श्रीमती लाली बाई झारिया, श्रीमती अंजू डेहरिया, सी.एल. झारिया, टी. सी. लोमेश, श्रीमती संगीता मेहरा, मास्टर शुभ मेहरा, इंजी. राजेश मेहरा, आर. के. वालिया, आनंदी लाल गोईया, सुभाष डेहरिया, एड. रजनी झारिया, बलराम झारिया, मीडिया प्रभारी समाज के हरी मेहरा, इत्यादि की उपस्थिति सराहनीय रही ।