जबलपुर । सिविल लाइन (CIVIL LINES)थाना अंतर्गतं पिता-भाई(FATHER-SON) की हत्या की आरोपी नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को घटना के लगभग एक महीने बाद भी पुलिस पकड़ नहीं सकी है, जबकि बाप बेटे की हत्या के दोनों आरोपी फिल्मी स्टाइल में बेहद शातिर तरीके से पुलिस से छिपने के लिए एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा कर रहे हैं,जिसके चलते मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा,दिल्ली,यूपी और कर्नाटक के कई शहरों की खाक छानने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं,जबकि पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा टीमें उनकी खोजबीन में लगी है,ऐसे में एक संभावना यह भी है कि दोनों हत्यारे नेपाल में छिपे हो सकते है,पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपना हुलिया भी बदल लिया है,आपको बता दें कि जबलपुर के सिविल लाइन थानांतर्गत रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी(MILLENIUM COLOY) निवासी पिता राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 साल के बेटे की तनिष्क की 15 मार्च 2024 को जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी.वारदात को अंजाम देने के पश्चात मुख्य आरोपी मुकुल और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने रेलवे के हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा के शव को पन्नी में बाँधकर किचन में फेंक दिया था.वहीं, उनके पुत्र तनिष्क के शव को पन्नी में बांधकर फ्रिज में बुरी तरह से ठूंस दिया था,मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो पड़ोस में रहने वाले रेलवे विभाग में सेफ्टी ओएस राजपाल सिंह का बेटा मुकुल सिंह अपनी स्कूटर से दोपहर करीब 12ः23 बजे कॉलोनी से निकलता हुआ नजर आया था,उसके पीछे मृतक की नाबालिग बेटी भी पैदल कालोनी से बाहर जाती दिखी,इसके बाद दोनों जबलपुर समेत दूसरे राज्यो में कई जगह एक साथ सीसीटीवी फुटेज में स्पॉट हुए है,दरअसल इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग प्रेमिका (मृतक की बेटी) एक महीने बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,जबलपुर के एएसपी सूर्यकांत शुक्ला के मुताबिक दोनों आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहे है,वे कभी होटल तो कभी लॉज में रुक जाते है,इस दौरान दोनों आरोपी फर्जी आईडी का भी उपयोग कर रहै है,ताकि कोई भी उन्हें पहचान न सके।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.