एम. एल. बी. स्कूल के बच्चों ने राज्य स्तरीय गदा प्रतियोगिता जीती

गदा एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश एवं क्रिया भारती के संयुक्त तत्वाधान में गदा प्रतियोगिता MLB स्कूल में अयोजित की गई,

0 6

 

जबलपुर । गदा एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश एवं क्रिया भारती के संयुक्त तत्वाधान में गदा प्रतियोगिता MLB स्कूल में अयोजित की गई, आज के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सूर्य कांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशिष्ठ अतिथि अंशुल पांडेय पार्षद कमला नेहरू वार्ड एवं यामिनी चतुर्वेदी प्रेसिडेंट रोटरी सन साइन क्लब रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येन्द्र ज्योतिषी (एडवोकेट ) गदा एसोशिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के संरक्षक ने की, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता एवं बजरंग बली के पूजन अर्चन के साथ किया गया, मुख्य अतिथि सूर्यकांत शर्मा ने गदा अपनी प्राचीन विधा है और बजरंगबली, महाभारत के भीम की विधा है इस पर प्रकाश डाला, महोदय जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बोला कि अपने जीवन मे कभी हार नही माननी चाहिए, यदि आप प्रतियोगिता में असफल होते है तो असफलता ही सफलता की कुंजी होती है, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी, गदा एसोशिएशन ऑफ मध्यप्रदेश की अध्यक्ष ज्योत्सना सिंह ठाकुर एवं महासचिव राम किशोर सोनी ने गदा प्रतियोगिता सम्पन्न कराई, प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले एवं प्रथम द्वितीय तृतीय को गोल्ड, रजत कांस्य एवं शील्ड अतिथियों द्वारा प्रदान की गई, दिव्यांग बच्चे ईशान गुप्ता एवम मोहम्मद फैजान ने अपने अपने कैटगरी में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है, ओवर आल चैंपियनशिप जबलपुर जिले ने हासिल की है, राघव श्रीवास्तव, विवेक बर्मन, खुशी केशरवानी, अनिरुद्ध केवट, आर्य सराफ, आरोही दुबे, अंश, तेजस राय ऋषि,अनमोल मिश्र ने गोल्ड प्राप्त किया, निर्णायक संयोजक बुशरा खान,रेफरी के रूप में पलक एवं यशी चौधरीएवं कोच विक्रम राजपूत, अंकित, अमर कदम की भूमिका सराहनीय रही, क्रीड़ा भारती से विनोद पोद्दार, प्रकाश बिसपुटे संजय सिंह, विवेक रंजन शुक्ला, सुभाष मांझी, राकेश श्रीवास की गरिमा मय उपस्थिति रही, कार्यक्रम का संचालन रामकिशोर सोनी ने किया एवं आभार प्रदर्शन विवेक शुक्ला ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.