मिनी मैराथन तोप बनाने वाले स्वच्छता का संदेश देने उतरे सड़क पर
जबलपुर,जीसीएफ मुख्य प्रवेश द्वार से आयोजित हुई मिनी मैराथन दौड़
मिनी मैराथन
तोप बनाने वाले स्वच्छता का संदेश देने उतरे सड़क पर
जबलपुर,जीसीएफ मुख्य प्रवेश द्वार से आयोजित हुई मिनी मैराथन दौड़
शनिवार की सुबह भारतीय सेना के लिए तोप बनाने वाले गन कैरिज फैक्टरी
मिनी मैराथन
(जीसीएफ) के कर्मचारी-अधिकारी स्वच्छता का संदेश देने सड़क पर उतरे। दरअसल, रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर जीसीएफ में 1 से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े में निर्माणी प्रबंधन द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। उसी क्रम में आज सुबह जीसीएफ मुख्य प्रवेश द्वार से विद्यानगर तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें निर्माणी के कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया। करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी तय करने वाली मिनी मैराथन दौड़ में सफल रहने वाले तीन कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक राहुल चौधरी भी मौजूद थे। दौड़ में प्रथम स्थान अनिल कुमार ने हासिल किया। वहीं द्वितीय स्थान पर दिवाकर कुमार व तृतीय स्थान पर रवि मिश्रा रहे।