अग्निबाण विशेष संवाददाता. शीतकाल में सबसे मशहूर सब्जी मटर फली का व्यवसाय शहर में चरम पर रहता

जाना 7 से 8 करोड़ का व्यवसाय होता है

0 7

जबलपुर अग्निबाण विशेष संवाददाता. शीतकाल में सबसे मशहूर सब्जी मटर फली का व्यवसाय शहर में चरम पर रहता है रोजाना 7 से 8 करोड़ का व्यवसाय होता है . पाटन कटंगी बाईपास पर तैयार की गई नई मंडी का दौरा करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि रोजाना दोपहर 1:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक मटर फली का व्यवसाय चरम पर रहता है रोजाना रेट खुलते हैं. और उसी भाव के हिसाब से व्यापारी ट्रैकों में माल लोड करवा कर बाहरी प्रदेशों में व शहरों में सप्लाई करते हैं. बताया जाता है कि एक बोरी में 60 किलो मटर भरा जाता है जो लगभग 3700 रुपए तक बेचा जाता है. लगभग 20000 बोरी में भर कर इन हैं आईसर और बड़े ट्रैकों में भी लोड किया जाता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पूरे देश में सबसे बड़ी मटर की मंडी जबलपुर में ही है क्योंकि यहां की दो मुख्य तहसील पाटन तथा कटंगी में इसकी पैदावार प्रचुर मात्रा में होती है भेड़ाघाट के आसपास के ग्रामों से भी भारी मात्रा में मटर फली मुख मंडी तक आती है और यहां ताल कांटों से नापतोल करने के बाद ट्रैकों में लोड किया जाता है. मटर का व्यवसाय खासकर ठंड के मौसम में प्रचुर होता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.