चिकिन एवं सब्जी मार्केट का संचालन छावनी परिषद के द्वारा कराया जा रहा था
कॅण्ट बोर्ड, जबलपुर म.प्र.
कॅण्ट बोर्ड, जबलपुर म.प्र.
विषय :- भैसासुर मार्ग पर बिना नोटिस के दुकानो को तोड़ने के बावत् एवं पूर्नवास करने हेतु ज्ञापन।
निवेदन है कि पिछले 30 वर्षों से भैसासुर मार्ग पर स्थित फिश, चिकिन एवं सब्जी मार्केट का संचालन छावनी परिषद के द्वारा कराया जा रहा था जिसमें सन् 2014 में पुनः आवंटित करके छावनी परिषद के द्वारा बराबर हर माह का किराया नियमित रूप से लिया जा रहा था जैसा कि शासन के आदेश अनुसार मास एवं मछली को बंद में ढाँक कर बेचने के आदेश का भी पालन किया जा रहा था परंतु विगत 17/12/2024 को अचानक छावनी परिषद का अमला बिना नोटिस दिये पुलिस बल के साथ आकर आनन-फानन में तोड़फोड करने लगा जिससे व्यापारियों कि लाखों रूपये की क्षति हुई है जिससे समस्त व्यापारियों एवं उनके गरीब परिवारों का मात्र एक साधन सिर्फ यह दुकान थी। अन्यथा उनके पास कोई और दुसरा व्यापार नही है जिससे उनके भुखे मरने का अंदेशा है।
अतः हमारा निवेदन है कि छावनी परिषद व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करें एवं उन्हें अन्य जगह पर विस्थापित करे और जैसा शासन के आदेश के अनुसार फिश, चिकिन एवं सब्जी मार्केट बनाई जाये ।