वाह रे शिक्षा विभाग, भरी ठंड में याद आया कक्षाओं में एलईडी हैं या नहीं

अफसरों ने कहा, सर्द हवा चले तो बंद रखें खिड़कियां

0 3

वाह रे शिक्षा विभाग, भरी ठंड में याद आया कक्षाओं में एलईडी हैं या नहीं
अफसरों ने कहा, सर्द हवा चले तो बंद रखें खिड़कियां
जबलपुर। शिक्षा विभाग के अफसरों की मानसिक स्थिति पर संदेह हो रहा है। दिसंबर की सर्दी से जब बच्चे कंपकंपा रहे हैं तब शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने कहा है कि स्कूलों की प्रत्येक कक्षा में एलईडी और ट्यूबलाइट अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और यह भी बताएं कि कहां ये सामग्री है और कहां नहीं। अफसरों का तर्क है कि जब ठंड में तेज हवा चलेगी तो खिड़कियां बंद रखी जा सकें और एलईडी से प्रकाश व्यवस्था बाधित न हो। स्कूलों में बिजली सप्लाई बंद होने की शिकायत के बाद इस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं।
-हर कक्षा में कम से कम 4 एलईडी हों
सरकार की ओर से हर विद्यालय के हिसाब से 20 हजार रुपए की राशि सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है। शाला प्रभारियों को प्रकाश व्यवस्था के साथ बिजली के स्विच बोर्ड और आंतरिक विद्युतीकरण व्यवस्था अन्तर्गत तार की मरम्मत के लिये भी कहा है। ऐसे शासकीय विद्यालयों में जहां विद्युतीकरण नहीं है, एमपीईबी से एस्टीमेंट लेकर कर स्वीकृति के लिये वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाएं। इस कार्य को प्राथमिकता दिए जाने के लिए भी कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.