गुरू…तुमको न भूल पाएंगे

वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ की श्रद्धांजलि सभा में सबने दिल से किया याद

0 4

गुरू…तुमको न भूल पाएंगे
वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ की श्रद्धांजलि सभा में सबने दिल से किया याद

जबलपुर। बेबाक लेखनी के मालिक प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ शर्मा अचानक हमारे बीच से विदा हो गए। जबलपुर की पत्रकारिता में दादा, पंडितजी, गुरू के नाम से मशहूर काशीनाथ की कमी खलती रहेगी। ये बात महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शहर के वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ शर्मा की श्रद्धांजलि सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि छात्र नेता से पत्रकार बने पंडित काशीनाथ को भुला पाना असंभव है। उनकी यादें सालों पीछा करेंगी।
सिविक सेंटर स्थित प्रेस कॉम्पलेक्स परिसर में शहर के समस्त पत्रकार संगठन और पत्रकार मित्रों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने काशीनाथ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्र राजनीति, समाजवादी विचारधारा, गांधीवादी सोच, हां मैं गांधी अभियान और बेबाक लेखनी का जिक्र करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी गुरू के साथ बिताए पलों का स्मरण कर यादें ताजा की। सभी ने नम आंखों से काशीनाथ को याद करते हुए बताया कि जबलपुर की पत्रकारिता की कहानी से काशीनाथ जुदा जरूर हो गए। लेकिन उनके काम, अंदाज और व्यवहार का जिक्र सालों होता रहेगा। काशीनाथ जी के करीबी साथी रवीन्द्र दुबे और गंगाचरण मिश्र ने रुआंसे गले से उन्हे याद कर शिकायत भरे लहजे में कहा कि काश ऐसा न होता। सभा में पूर्व विधायक विनय सक्सेना, कौशल्या गोटिया, विधायक अजय विश्नोई, विनोद गोटिया, संदीप जैन , कमलेश अग्रवाल, अमरीश मिश्रा, रविंद्र बाजपेई सच्चिदानंद
शेकाटकर, अंशुमान शुक्ला ,सौरव नाटी शर्मा, प्रभात साहू, दिनेश यादव आदि अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पत्रकारिता ने तेजी से अपने रंग बदले, लेकिन काशीनाथ के तेवर वही रहे। पत्रकारिता को नियंत्रित करने वाले नए तंत्र ने ना कभी दादा की बेबाकी को स्वीकार किया और ना ही कभी उसे सराहा, बल्कि इसकी भरपूर निंदा ही की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.