शिव पार्वती के विवाह पर मनाया उत्सव

माढ़ोताल में शिव पुराण कथा का आयोजन, सुरेंद्र दुबे शास्त्री के प्रवचन सुन श्रोता हुए विभोर

0 2

शिव पार्वती के विवाह पर मनाया उत्सव

माढ़ोताल में शिव पुराण कथा का आयोजन, सुरेंद्र दुबे शास्त्री के प्रवचन सुन श्रोता हुए विभोर

जबलपुर। माढ़ोताल में चल रहे श्रीशिव महापुराण कथा में भगवान शिव की अद्भुत बारात निकाली गई। भोले बाबा अपने गणों के साथ बारात लेकर निकले और कथा स्थल मानकुंवर मैरिज गार्डन पहुंचे। जहां वरमाला लेकर पार्वती जी खड़ी थी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव पार्वती का मंगल विवाह सम्पन्न हुआ। लोगों ने शिव पूजन कर पैर पाखरे।
कथावाचक शिव मंदिर कचनार सिटी (बड़े शंकर जी) के मुख्य आचार्य एवं मां दक्षिणेश्वरी धाम के संस्थापक सुरेंद्र दुबे शास्त्री जी महाराज ने व्यासपीठ से शिव पार्वती विवाह सहित शिव भक्ति बढ़ाने वाले अन्य प्रसंगों का वर्णन किया। जिसका श्रवण कर लोग विभोर हो गए।कथा के पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान प्रदीप विश्वकर्मा, विमलेश विश्वकर्मा, टीएन कृष्णा विश्वकर्मा ने व्यासपीठ का पूजन किया। यजमान अजय शुक्ला, अंजना शुक्ला, तेजराम पटेल, आशीष श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, राहुल परिहार, अमित रंजन, स्वेता रंजन, मधु श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद चौबे, अनीता चौबे, अनिल पटेल, अनिल साहू, राकेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। पूजन कार्य संजय शास्त्री एवं अमित शास्त्री ने संपन्न कराया।

पूजन कर लिया आशीर्वाद –
कथा में शामिल ममता ठाकुर, प्रीति श्रीवास्तव, शिखा कुलश्रेष्ठ ने शिव पार्वती और व्यासपीठ का पूजन कर कथा व्यास सुरेंद्र दुबे शास्त्री जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

भक्तों ने नृत्य कर मनाया उत्सव
कथा में शिव विवाह के प्रसंग वाले भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। शिवा विश्वकर्मा ने शिवजी के भजनों की प्रस्तुति दी। लोगों ने बारात में भजनों की धुन पर नृत्य कर भोलेनाथ के जयकारे लगाए। इस दौरान मिथिला शैली में ममता ठाकुर ने बधाई गीत की शानदार प्रस्तुति दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.