डॉ. तनूजा चौधरी होंगी गायत्री कथा सम्मान से अलंकृत
* विविध क्षेत्रों के मनीषियों को मिलेगा गायत्री विविधा सम्मान ।
डॉ. तनूजा चौधरी होंगी गायत्री कथा सम्मान से अलंकृत
* विविध क्षेत्रों के मनीषियों को मिलेगा गायत्री विविधा सम्मान ।
जबलपुर । प्रतिष्ठित कथा लेखिका, कवयित्री डॉ. गायत्री तिवारी की स्मृति में पाथेय साहित्य कला अकादमी द्वारा आयोजित भव्य समारोह में वरिष्ठ लेखिका डॉ. तनूजा चौधरी को डॉ. गायत्री कथा सम्मान से अलंकृत करते हुए सम्मान स्वरूप नगद राशि, मानपत्र दिया जायेगा । साथ ही विविध क्षेत्रों के मनीषियों को गायत्री विविधा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ।
पाथेय साहित्य कला अकादमी के महासचिव राजेश पाठक प्रवीण ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि 27 दिसम्बर को अपरान्ह 3:30 बजे से कला-वीथिका में उक्त समारोह आयोजित किया जायेगा ।
डॉ. गायत्री तिवारी का सृजन संगठन एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अप्रतिम योगदान रहा । उनकी कहानियाँ मानवीय मूल्यों से जुड़कर समाज के सर्वहारा वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं ।
कथाकार डॉ. तनूजा चौधरी की 22 कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं। जो समाज की विविध धाराओं पर दृष्टि प्रदान करती हैं।
समारोह में विविध क्षेत्रों में क्रियाशील श्री राजेन्द्र मिश्रा, नीलेश रावल, इंजी. डॉ. दुर्गेश व्यौहार दर्शन, समर सिंह, डॉ. नीना उपाध्याय, दीपचंद विनोदिया, मंजू गोरे, मेहेर प्रकाश उपाध्याय, रामकिशोर सोनी के साथ ब्राह्मण स्वयंवर महासभा एवं सुप्रभातम संस्था की रचनात्मकता को सम्मानित किया जायेगा ।
पत्रकार वार्ता में डॉ. हर्ष तिवारी, प्रवीण मिश्रा, राकेश श्रीवास, राजेन्द्र तिवारी की सहभागिता रही ।