रॉयल राजपुताना लेडीज क्लब का वर्ष का आखिरी कार्यक्रम सम्पन्न
वर्षा परिहार, अंजू सिंह, अर्चना सिंह, शिल्पा सिंह, नीतू सिंह, मीना सिंह और श्रुति सिंह ने गांव की गोरी थीम पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।
रॉयल राजपुताना लेडीज क्लब का वर्ष का आखिरी कार्यक्रम सम्पन्न
गांव की गोरी थीम पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति परम्परा रीति रीवाज का समावेश किया गया। अमोडा विलेज़ में आयोजित इस कार्यक्रम में हमारी संरक्षिका आदरणीय डॉक्टर अनुसूईया जी, डॉक्टर शोभा सिंह, आराधना सिंह चौहान, मोनिका सिंह और सभी डायरेक्टर राजपूतानिया ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण
वर्षा परिहार, अंजू सिंह, अर्चना सिंह, शिल्पा सिंह, नीतू सिंह, मीना सिंह और श्रुति सिंह ने गांव की गोरी थीम पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।
पुरस्कार वितरण
सालभर पूरी निष्ठां से कार्यरत पदाधिकारियों सीमा सिंह, सीमा सिंह जुग्गी, प्रिया सिंह, सुनीता सिंह, अर्चना सिंह, राजेश्वरी सिंह, अनुराधा सिंह और शेफाली सिंह को पुरस्कृत किया गया।