धर्म और संस्कृति को बचाने का संदेश देती निकाली जा रही प्रभात फेरी

0 3

धर्म और संस्कृति को बचाने का संदेश देती निकाली जा रही प्रभात फेरी

प्रभात फेरी वालों का किया सम्मान

पनागर। ग्राम पंचायत छत्तरपुर में रविवार की सुबह प्रात: 5 बजे युवा सेवा संगठन के पदाधिकारी के द्वारा सीताराम प्रभात फेरी में उपस्थित सभी भक्तगणों को शाल प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने बताया कि गांव में सुबह प्रभात फेरी प्निकलने वाले सैकड़ो भक्तों की वजह से हमारी संस्कृति और सनातन जीवित हैं। यह प्रभात फेरी जहां एक ओर धर्म और संस्कृति को बचाने का संदेश देती है वहीं दूसरी ओर सुबह प्रातः काल भ्रमण करने पर सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव प। युवा सेवा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुमित यादव ने कहां की विगत 10 सालों से संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ो प्रभात फेरिया का सम्मान किया जाता है।
इस वर्ष सीताराम प्रभात फेरी सुंदरपुर ,तिलगवा ,और छतरपुर की प्रभात फेरी में उपस्थित सैकड़ो भक्तों का शाल देकर सम्मान किया गया। वहीं उन्होंने कहां की इस वर्ष करीब 10 पंचायत कि प्रभात फेरिया का सम्मान करने का लक्ष्य रखा गया है इस अवसर पर मोनू खरे,संतोष साहू मंडल अध्यक्ष पूर्व पनागर,संतोष कुशवाहा,मोनू सोनू साहू,धनीराम,नाराय ण बर्मन,अखिलेश,महेंद्र,लखन,जगदीश,शुभम राय,राकेस यादव,संभू यादव आदि उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.