क्रिक्रेट मैच में नगर निगम की धमाकेदार प्रदर्शन
विभागीय मैत्री मैच के फायनल में नगर निगम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
क्रिक्रेट मैच में नगर निगम की धमाकेदार प्रदर्शन
विभागीय मैत्री मैच के फायनल में नगर निगम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
विजेता व उपविजेता टीम के सदस्यों को आयोजक प्रदीप पटेल, रामप्रसाद खनाल और दिलीप सेन ने प्रदान की ट्रॉफी
जबलपुर। क्रिक्रेट मैच में नगर निगम क्रिक्रेट टीम के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मेडिकल कॉलेज क्रिक्रेट टीम को पराजित कर ऐतिहासिक रूप से जीत दर्ज की है। क्रिक्रेट मैच के संबंध में अपाक्स के वरिष्ठ पदाधिकारी दिलीप सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकौशल उत्कृष्ट खिलाड़ी संघ एवं टाइगर स्पोट्स समिति के अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने बताया कि गत दिवस बड्डा मैदान मेडिकल कॉलेज में विभागीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का तृतीय मैच नगर निगम विरुद्ध मेडिकल के मध्य खेला गया जिसमें नगर निगम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
री पटेल ने बताया कि पहले बेटिंग करते हुए मेडिकल कॉलेज के हर्ष 5 छक्कों की मदद से 34 रन, सिद्धराम यादव के 15 रन, जेसन अगस्टीन के 15 रन, मुकेश के 10 रन, दिनेश परिहार के 13 रनों के अच्छे प्रदर्शन के कारण मेडिकल कॉलेज ने 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 107 रनों का स्कोर अर्जित किया जबकि नगर निगम की टीम के वीरु मार्वे ने 2 विकेट, सुनील मनोहर ने 3 विकेट, राजकुमार, राम संतजीत ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरी वैटिंग करने उतरी नगर निगम की ओपनिंग जोड़ी महेन्द्र पाल के 11 रन व संजीत शर्मा के 29 रनों पर नाबाद रहते शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 40 रन अर्जित किए, तीसरे नंब पर बैटिंग करने आए दिनेश ठाकुर ने नाबाद शानदार 40 रनों की बदौलत यह मैच एक ओवर पहले 8 विकेट से जीत लिया। ननि के दिनेश ठाकुर द्वारा शानदार बैटिंग करने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेता टीम नगर निगम व उपविजेता टीम मेडिकल कॉलेज को आयोजक प्रदीप पटेल एवं कौशल विकास संचालनालय के अध्यक्ष रामप्रसाद खनाल, अपाक्स संगठन के दिलीप सेन ने टॉफी प्रदान की। मैच के एम्पायर सिद्धार्थ थे व स्कोरर सचिन बोरकर थे। अपाक्स संगठन के राजेन्द्र कनौजिया एवं सुखराम विश्वकर्मा उपस्थित थे।