मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में पहुॅंचे सैंकड़ां हितग्राही

चेरीताल एवं सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में आयोजित किये गए शिविर

0 3

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में पहुॅंचे सैंकड़ां हितग्राही

चेरीताल एवं सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में आयोजित किये गए शिविर

जबलपुर। सामाजिक सरोकारों को निभाने हर पात्र हितग्राहियों को घर-घर जाकर संपर्क कर लाभान्वित करना चाहिए। सरकार और जनता में आपसी सहयोग से ही परिवार और मध्यप्रदेश की निरंतर उन्नति होती है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेनें हर पात्र लोगों को सहयोग कर कार्यालयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, उक्त उद्गार आज उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ अभिलाष पांडे और पार्षद श्रीमती प्रतिभा भापकर ने कान्यकुब्ज सभा भवन चेरीताल वार्ड में आयोजित जनकल्याण शिविर में कहे।
चेरीताल वार्ड में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जनकल्याण पर्व में 450 से अधिक हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्ची, संबल कार्ड, कल्याणी पेंशन, पी.एम. स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, निःशुल्क आभा कार्ड, पैन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र हितग्राहियों को कार्ड बांटे गए। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत शिविर में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों ने 500 से अधिक हितग्राहियों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांचें एवं दवाईयों का वितरण किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिभा विध्येश भापकर, सोनिया रंजीत सिंह, मोनिका पुष्पेन्द्र सिंह, जागृति शुक्ला, नरेंद्र साहू, नरेंद्र खरे, शैलेश पटेल, राजेन्द्र व्यौहार, कल्पना तिवारी, आलोक चनपुरिया, शंकर नेता, अशोक चौधरी, आशीष चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, माया गुजराती, दुर्गेश यादव, नगर निगम की ओर से अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह, संभागीय अधिकारी सुदीप पटेल, राकेश तिवारी, मन्नू पटेल सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.