निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर

गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध लगातार जारी है कार्रवाई

0 3

निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर
गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध लगातार जारी है कार्रवाई

रॉंझी क्षेत्र में पॉलीथिन का उपयोग एवं गंदगी करते पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ हुई कार्यवाही

6 के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 5 हजार रूपये से अधिक का लगाया जुर्माना – निगमायुक्त प्रीति यादव

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध लगातार सख्ती दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के द्वारा शहर को गंदा करने का काम किया जा रहा है अथवा सफाई व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की हिदायत के बाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने आज भी रॉंझी क्षेत्र में सड़क पर कचरा फैकने वालों एवं अमानक प्रकार की पॉलीथिन उपयोग करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गई और 6 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर लगभग 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाकर राशि निगम खजाने में जमा कराई गयी। कार्रवाई के समय मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमती प्रियंका यादव, श्रीमती उमा विश्वकर्मा, सुपरवाइजर श्रीनिवास, राजेश चौधरी, फरीद खान आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.