पहले संविधान बदलने की बात आरक्षण समाप्त करने की बात और अब अंबेडकर जी का अपमान”-ग्रामीण कांग्रेस ने किया बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च”

डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला।

0 2

पहले संविधान बदलने की बात आरक्षण समाप्त करने की बात और अब अंबेडकर जी का अपमान”-ग्रामीण कांग्रेस ने किया बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च”…………………………………………………. प्रदेश व्यापी प्रदेश कांग्रेस के निर्देशन पर जिला ग्रामीण कांग्रेस ने ब्लॉक कांग्रेस चरगवॉ की नेतृत्व में बरगी विधानसभा के चरगवाॅ क्षेत्र के सूखा भारतपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष एकत्रित होकर दलित एवं आदिवासी भाइयों के साथ कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण किया तत्पश्चात क्षेत्र में पैदल डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। पैदल मार्च झंडी बैनर ताकती लेकर निकल गया जिम अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग भी सम्मिलित हुए। डॉ अंबेडकर जी की मूर्ति के समक्ष सभा की गई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ नीलेश जैन ने कहा कि बार-बार संविधान में परिवर्तन एवं आरक्षण समाप्त करने की बात केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा की जाती है और अब डॉ अंबेडकर का अपमान हुआ जिस देश बर्दाश्त नहीं करेगा। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जनों एवं समाजसेवियों ने भाषण किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ नीलेश जैन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चमन राय एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनीष राय राजेश पटेल मिलन रजक रमेश पटेल जिला पंचायत सदस्य रामकुमार संय्याम रूप सिंह रमेश पटेल गोरेलाल अहिरवार सुनील अहिरवार दुर्गेश चादर गुलाब भाई गिरधर ठाकुर गोविंद भाई भीकम भाई आदि समस्त जन एवं कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.